Dino Morea: बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर की लिस्ट में सलमान खान के अलावा डिनो मोरिया का नाम भी शामिल है। डिनो मोरिया का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में उनकी फिल्म ‘राज’आ जाती है। डिनो मोरिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, डिनो मोरिया 49 साल की उम्र में रिलेशनशिप में हैं और इसे लेकर एक्टर ने खुद हिंट दिया है। बिपाशा बसु के साथ ब्रेकअप के बाद डिनो मोरिया काफी समय तक सिंगल रहे थे। मगर अब एक्टर ने इशारा दे डाला है कि वो किसी के साथ रिश्ते में हैं।
यह भी पढ़ें: Sooryavansham एक्ट्रेस सौंदर्या की हत्या मामले में आया नया मोड़, पति रघु का मोहन बाबू पर शॉकिंग खुलासा
क्या रिलेशनशिप में है डिनो मोरिया?
बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में प्यार और शादी के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या वो अभी किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं, तो एक्टर ने जवाब में कहा, ‘हां, हो सकता है।’ प्यार को लेकर अपनी राय देते हुए डिनो मोरिया ने कहा, ‘प्यार कमाल की चीज है और मेरा मानना है कि हर किसी को प्यार करना चाहिए। इस दुनिया में आप प्यार बांटने के लिए आए हैं और हर किसी से प्यार करें। भाई,बहन, माता-पिता, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, पति-पत्नी और कुत्ते से प्यार करें।’
शादी के बारे में क्या सोचते हैं डिनो मोरिया
शादी के बारे में डिनो मोरिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, ‘मेरे ख्याल से शादी सिर्फ एक स्टैंप होता है, एक कॉन्ट्रैक्ट कि जहां तुम दोनों साथ में जिंदगी बिताएंगे। मुझे लगता है कि शादी सिर्फ समाज की बनाई एक चीज है। हां, तुम दोनों की शादी हो चुकी है, और अब दोनों पूरी जिंदगी साथ बिताओगे। और अगर कोई दिक्कत आती है, तो इसे तोड़ने की कोशिश मत करना। अगर ऐसा नहीं होता है, तो उसे तोड़ दो। इसमें भी एक परेशानी है।’
बिपाशा से ब्रेकअप पर बोले डिनो
बिपासा बसु संग ब्रेकअप पर बात करते हुए डिनो मोरिया ने कहा, ‘जब ‘राज’ के समय में बिपाशा और मैं अलग हो रहे थे और सच कहूं तो, मैं ही बिपाशा से अलग हो रहा था क्योंकि हमारे बीच कुछ मसले थे। इसलिए उन्हें यह बहुत मुश्किल लग रहा था, और मैं उन्हें हर दिन सेट पर देख रहा था। वह परेशान थीं।’
यह भी पढ़ें: Abhishek Bachchan की इन 3 रिजेक्टेड फिल्मों ने Aamir Khan को बनाया था स्टार, एक तो Oscar में भी हुई नॉमिनेट