टेलीविजन की दुनिया के जाने-माने एक्टर करण वाही एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दिल मिल गए फेम करण वाही की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। करण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनका नाम छोटे पर्दे के वो शानदार एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है। करण वाही 39 साल के हो गए हैं, लेकिन वो अभी तक कुंवारे हैं। करण के दोस्तों की शादी हो चुकी है, अब बस वो और रित्विक धनजानी ही रह गए हैं। ऐसे में अब करण ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में खुलासा किया है कि वो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: बंपर कलेक्शन के बाद भी इन 5 फिल्मों से पीछे रह गई सलमान खान की ‘सिकंदर’
करण जल्द बनेंगे दुल्हा!
टीवी एक्टर करण वाही हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में शामिल हुए थे। करण वाही ने अपने काम से लेकर शादी के बारे में भी खुलकर बात की। भारती और हर्ष ने करण से इस दौरान सवाल पूछा कि वो कब शादी करने वाले हैं, इस पर करण ने कहा, ‘मैं कोशिश कर रहा हूं,शायद इस साल हो जाएगी… मुझे शादी करनी है, कोशिश तो कर ही रहा हूं।’ करण के मुंह से ये बात सुनकर भारती खुशी से उछल पड़ती हैं।
शादी में क्यों हुई देरी?
करण वाही ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा, ‘मैं इस साल 39 का हो जाउंगा, मुझे ऐसा लगता है थोड़ा-सा तो लेट हो गया है। मस्ती-मस्ती में शादी के लिए लेट हो गया है, मेरा सोचना 35 तक तो कर लेनी चाहिए। उसके बाद अब खुद में ही इतने अलग हो जाते हो, कि आपको बदलना मुश्किल हो जाता है। जो मुझे अब ऐसा लगता है, मुझे मेरा घर इस तरह से पसंद है, कोई आए और वो चीजे इधर से उधर कर दे। वो सब सीखना बहुत मुश्किल होता है।’
लड़की ढूढ़ रहे हैं करण
करण वाही ने इस दौरान यह भी बताया है कि वो टीवी एक्ट्रेस से शादी नहीं कर रहे हैं, बल्कि वो अरेंज मैरिज करने वाले हैं। उनके माता-पिता उनके लिए लड़की ढूंढ़ रहे हैं। करण ने कहा कि मेरे लिए अरेंज मैरिज ही सही है और आजकल लोग लव मैरिज कर भी कहां रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सनोज मिश्रा गिरफ्तारी पर क्या सच में रोईं मोनालिसा, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई?