Ranveer Singh Dhurandhar: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कमाल कर दिया है. 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुए इस फिल्म को अब एक महीना बीत चला है, लेकिन आज भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सीना ताने खड़ी है. कमाई की इसी धुआंधार रेस में अब धुरंधर ने कई सुपरहिट फिल्मों को पछाड़ दिया है. ऐसे में रणवीर, शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, और यश से एक कदम आगे निकला गए हैं. चलिए जानते हैं.
सबसे आगे निकले रणवीर सिंह
महीनेभर से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर टिकी फिल्म ‘धुरंधर’ हर रोज कमाई के नए आयाम रच रही है. रणवीर सिंह की ये फिल्म अब हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट देखने तो ‘जवान’ ने 1160 करोड़, ‘केजीएफ चैप्टर 2′ ने 1200 करोड़, ‘पठान’ ने 1055 करोड़, ‘बजरंगी भाईजान’ ने 921 करोड़ और ‘एनिमल’ ने 915 करोड़ की कमाई की थी. इन 5 फिल्मों को पछाड़ ‘धुरंधर’ ने अब वर्ल्डवाइड 1240 करोड़ की कमाई कर ली है. इंडिया में इसका कलेक्शन 31वें दिन तक 820 करोड़ हुआ है. अब ऐसे में ‘धुरंधर’ सिर्फ आमिर खान की ‘दंगल’, राजामौली की ‘आरआरआर’, ‘बाहुबली 2’ और अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ से पीछे है.

हर तरफ ‘धुरंधर’ की शोर
अपने बजट के हिसाब से ‘धुरंधर’ बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. फिल्म को डे वन से लगातार पसंद किया जा रहा है. इसकी कहानी और स्टारकास्ट ने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है. लीड स्टार रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे हैं. अक्षय ने फिल्म ने विलेन का किरदार इतना शानदार निभाया कि हर एक की जुबान पर सिर्फ उन्हीं का नाम है. सीके अलावा फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन रामपल, आर माधवन, राकेश बेदी और एक्ट्रेस सारा अर्जुन को भी खूब फेम मिला है. धुरंधर की बेहतरीन कहानी और स्टारकास्ट ही इसे खास बनाती हैं और यही कारण है कि आज भी सिनेमाघरों में छाई हुई है.