Dhurandhar Box Office Collection Day 11: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों ‘धुरंधर’ का जादू जमकर चल रहा है. मूवी जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, उससे लग रहा है कि जल्द ही यह मूवी नए रिकॉर्ड बना लेगी. बता दें कि बीते 11 दिनों में इस मूवी का भारत में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 380 करोड़ रुपये हो चुका है. जबरदस्त कलेक्शन ने कई फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं रणवीर सिंह की इस मूवी ने 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना बिजनेस किया…
धुरंधर का 11वें दिन का कलेक्शन
आदित्य धर की ‘धुरंधर’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने जिस तरह से शुरुआत की थी, उससे ये अंदाजा हो गया था कि मूवी तगड़ी कमाई करेगी. बीते दिन यानी रविवार को फिल्म ने 59 करोड़ रूपये का बिजनेस क्या था. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 11वें दिन यानी सोमवार को फिल्म ने 29 करोड़ रूपये की कमाई की है. ये कलेक्शन भले ही शनिवार और रविवार की कमाई से कम हो, लेकिन फिल्म रिलीज के दूसरे सोमवार पर भी इतना कलेक्शन करना, मूवी के लिए काफी अच्छा संकेत है.
‘छावा’ और ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ा
‘धुरंधर’ फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने अब 11वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बेस्ट हिंदी फिल्मों में टॉप 10 में जगह बना ली है. वहीं 11वें दिन कलेक्शन के मामले में इस फिल्म ने ‘छावा’ और ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ दिया है. सैकनिल्क के मुताबिक, 11वें दिन ‘छावा’ ने 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं ‘बाहुबली 2’ ने इन दिन 16.75 करोड़ रुपये कमाए थे.
11 दिनों में फिल्म ने कितनी कमाई की?
सिनेमाघरों में ‘धुरंधर’ फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने पहले ही दिन 28 करोड़ रूपये कमाए थे. यानी फिल्म की शुरुआत काफी जबरदस्त हुई थी. इसके बाद फिल्म की कमाई ऊपर-नीचे होती रही, लेकिन 9वें और 10वें दिन फिल्म ने अपने ही रिकॉर्ड तोड़ डाले. देखिए इस तरह रहा ओपनिंग डे से 11वें दिन तक का कलेक्शन-
- पहले दिन का कलेक्शन (5 December) – 28 करोड़ रुपये
- दूसरे दिन का कलेक्शन (6 December) – 32 करोड़ रुपये
- तीसरे दिन का कलेक्शन (7 December) – 43 करोड़ रुपये
- चौथे दिन का कलेक्शन (8 December) – 23.25 करोड़ रुपये
- पांचवें दिन का कलेक्शन (9 December) – 27 करोड़ रुपये
- छठवें दिन का कलेक्शन (10 December) – 27 करोड़ रुपये
- सातवें दिन का कलेक्शन (11 December) – 27 करोड़ रुपये
- आठवें दिन का कलेक्शन (12 December) – 32.5 करोड़ रुपये
- नौवें दिन का कलेक्शन (13 December) – 53 करोड़ रुपये
- दसवें दिन का कलेक्शन (14 December) – 59 करोड़ रुपये
- ग्यारहवें दिन का कलेक्शन (15 December) – 29 करोड़ रुपये
- कुल कलेक्शन (भारत) – 379.75 करोड़ रूपये