Upcoming Dacait Movies 2025: बॉलीवुड में एक बार फिर डाकुओं का जमाना लौटने वाला है। पहले कई बार हिंदी सिनेमा में डाकुओं की कहानी पर्दे पर दिखने को मिली है, मगर लंबे समय डकैतों पर बनी कहानी पर्दे पर नजर नहीं आई है। मगर अब लगता है कि एक बार फिर मेकर्स ने डाकुओं पर बनी कहानी लेकर दर्शकों के बीच लौंटने का मन बना लिया है। 2025 में 4 ऐसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनकी कहानी डाकू पर बनी है। आइए आपको इन 4 फिल्मों के नाम और उनकी स्टारकास्ट के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ें: Anupamaa की नई स्टारकास्ट रिवील, रातोंरात 9 स्टार्स की हुई एंट्री, क्या TRP का है ये खेल?
डाकू महाराज
इस लिस्ट में पहला नाम ‘डाकू महाराज’ का है, जो एक तेलुगु फिल्म है। इस में तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण डाकू के रोल में है और उनके अलावा फिल्म में बॉलीवुड स्टार्स उर्वशी रौतेला और बॉबी देओल अहम रोल में है। एनिमल और कंगुआ के बाद इस फिल्म में भी बॉबी विलेन के रोल में हैं।
यश (Upcoming Dacait Movies 2025)
साल 2025 में ‘यश’ नाम की एक फिल्म आने वाली है, जिसमें अरशद वारसी और प्रतीक गांधी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे। इस फिल्म को जाने-माने फिल्म डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया बना रहे हैं और यह एक कॉप-डकैत ड्रामा होने वाली है, जिसमें पुरानी फिल्मों में नजर आने वाले मशहूर ददुआ डकैत का किरदार अरशद निभाएंगे।
डकैत:द लव स्टोरी
इसके बाद एक और तेलुगु फिल्म 2025 में आने वाली है, जिसका नाम ही ‘डकैत:द लव स्टोरी’ है। शनील देव इस फिल्म के डायरेक्टर हैं और इसमें अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर और श्रुति हासन जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं। इस फिल्म की पहली झलक सामने आ चुकी है और फिल्म के नाम से ही साफ है कि इस फिल्म में एक डकैत की प्रेम कहानी पर्दे पर देखने को मिलने वाली है।
आजाद (Upcoming Dacait Movies 2025)
अब बारी आती है, साल 2025 में आने वाली डाकु पर आधारित उस फिल्म की। जिसमें 2 स्टारकास्ट का करियर दांव पर लगा है, इस फिल्म का नाम ‘आजाद’ है। अजय देवगन स्टारर ‘आजाद’ से रवीना टडंन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है और यह फिल्म 17 जनवरी के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यह भी पढ़ें: क्या Karanveer Mehra को मेकर्स करेंगे गलत साबित? इस कंटेस्टेंट का भी कट सकता है पत्ता