---विज्ञापन---

Chhorii 2 X Review: क्या डराने में कामयाब हुए नुसरत-सोहा? प्राइम वीडियो पर ‘छोरी 2’ देख क्या बोले यूजर्स?

Chhorii 2 X Review: 'छोरी 2' फाइनली ओटीटी पर आ चुकी है और फर्स्ट डे फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं। नुसरत भरुचा और सोहा अली खान के अलावा गश्मीर महाजन की फिल्म 'छोरी 2' कैसी है, आइए देखते हैं जनता का क्या कहना है?

chhorii 2 x review
chhorii 2 x review

Chhorii 2 X Review: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल को नुसरत भरुचा की हॉरर फिल्म ‘छोरी 2’ स्ट्रीम हुई है। ‘छोरी’ की कहानी ने लोगों को इंप्रेस किया था और अब मेकर्स इसका सीक्वल लेकर आए हैं। ‘छोरी 2’ फाइनली ओटीटी पर आ चुकी है और फर्स्ट डे ही मूवीज लवर्स ने फिल्म देख ली है। मूवी देखने के बाद अब लोगों के सोशल मीडिया पर इस पर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। चलिए देखते हैं कि ओटीटी पर आई नई हॉरर फिल्म लोगों को कितना इंप्रेस कर पाई है और इस फिल्म को लेकर लोगों को क्या कहना है। इस फिल्म में सोहा अली खान और टीवी एक्टर गश्मीर महाजन भी लीड रोल में नजर आए हैं।

यह भी पढ़ें: 2025 में 7 स्टार्स के घर गूंजेगी बच्चे की किलकारी, 4 एक्ट्रेस दूसरी बार बनेंगी मां

क्या है ‘छोरी 2’ की कहानी 

‘छोरी 2’ सिर्फ एक हॉरर फिल्म नहीं है, बल्कि इसमें थ्रिलर और सोशल मैसेज भी है। जहां साल 2021 में आई ‘छोरी’ में कन्या भ्रूण हत्या के बारे में बात की गई थी, लेकिन इस बार हॉरर-थ्रिलर ‘छोरी 2’में बाल विवाह की प्रथा से लड़ाई के साथ-साथ स्त्री-द्वेष और अंधविश्वास की कहानी भी दिखाई गई है। नुसरत भरुचा की फिल्म में  ज्यादातर सीन आपको गन्ने के खेत और गुफाओं में दिखाई देते हैं, क्योंकि कहानी में एक आदिपुरुष है, जिसकी गांववाले पूजा करते हैं। सोहा अली खान उनसी दासी के किरदार में है, जो उसके लिए गांव से लड़कियां लेकर जाती हैं। पुलिसवाले के रोल में एक्टर गश्मीर महाजन नजर आए हैं, इससे पहले इन्हें आप ‘इमली’ सीरियल में देख चुके हैं।

दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?

अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘छोरी 2’ आ चुकी है और इसे देखने के बाद लोगों ने अपने रिएक्शन देने भी शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘नुसरत भरुचा ने छोरी 2 में एक बार फिर कमाल कर दिया है। वह काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री में हैं और उन्होंने कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि वह अपनी फिल्मों के साथ प्रयोग कर रही हैं, चाहे वह कॉमेडी हो, ड्रामा हो या हॉरर। इसके अलावा, अपने भरोसेमंद व्यक्तित्व के कारण, वह दर्शकों से अच्छी तरह जुड़ती हैं, जैसा कि इस फिल्म में भी है, जहाँ वह अपनी कमज़ोरी के कारण ध्यान खींचती हैं। जब वह डरती हैं तो आप भी उनके साथ डर जाते हैं, और यहीं पर वह फिर से कमाल करती हैं। आपने अच्छा काम किया है, नुसरत, इसे जारी रखें और मुझे यकीन है कि छोरी 3 भी जल्द ही आने वाली है!’

डराने में फीकी रही फिल्म 

दूसरे यूजर ने ट्वीट कर लिखा, ‘छोरी 2 रिव्यू: सीक्वल का अभिशाप फिर से प्रहार, नुसरत भरुचा की पहली हॉरर फिल्म छोरी की तरह डराने में फेल!’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘फिल्म समीक्षा: छोरी 2 बेहतरीन अभिनय और मजबूत संदेश पर आधारित है, लेकिन कमजोर पटकथा, निराशाजनक क्लाइमेक्स और घटिया वीएफएक्स के कारण यह फिल्म पिछड़ जाती है।’ एक और यूजर ने बोला, ‘छोरी फ्रैंचाइज़ नुसरत भरुचा का पर्याय बन गई है और उन्होंने एक बार फिर बेहतरीन काम किया है। छोरी 2 का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है और इसमें कई बेहतरीन सीक्वेंस हैं जो आपकी रीढ़ की हड्डी को हिलाकर रख देंगे। जो चीज आपको बांधे रखती है, वो है ट्विस्ट और टर्न। हालांकि, स्क्रीनप्ले में कुछ तार्किक खामियां हैं जो प्रभाव को कम करती हैं। फर्स्ट हाफ में स्पीड थोड़ी कम है, लेकिन क्लाइमेक्स काफी अच्छा है। सोहा अली खान ने अपने हिस्से को जोश के साथ निभाया है, लेकिन ये नुसरत ही हैं जो फिल्म को शानदार तरीके से आगे बढ़ाती हैं। नुसरत की कमाल की एक्टिंग ही फिल्म को वीकेंड पर देखने लायक बनाता है।’

 

यह भी पढ़ें: इस पाकिस्तानी शो का चला जादू, 18 मिलियन व्यूज के साथ बना नंबर वन, देखें टॉप 5 लिस्ट

First published on: Apr 11, 2025 12:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.