Celebrity MasterChef Finale: ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का जल्द ग्रैंड फिनाले होने वाला है, जिसे लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं। सोनी लिव पर आने वाले कुकिंग रियलिटी शो में सेलेब्स को खाना बनाते देख फैंस काफी खुश होते हैं और अब देखना है कि कौन इस शो की ट्रॉफी जीतता है। ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के फिनाले से पहले ही इसे लेकर काफी अपडेट्स सामने आ रहे हैं, जहां अभी तक विनर के नाम को लेकर बज बना हुआ था। वहीं लेटेस्ट रिपोर्ट में फिनाले से पहले ही ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के फर्स्ट और सेकंड रनर-अप के नाम भी रिवील हो गए हैं।
यह भी पढे़ं: मशहूर कॉमेडियन-एक्टर का निधन, Harry Potter में ‘भूत’ बन मिला था फेम
गौरव खन्ना ने जीता खिताब!
फराह खान के शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के ग्रैंड फिनाले को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं और दावा किया जा रहा है कि गौरव खन्ना ने शो जीता है। गौरव खन्ना ने तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली को पीछे छोड़ दिया है। मगर इस बीच अब शो के फर्स्ट रनर-अप को लेकर शॉकिंग खुलासा हुआ है, जिसे सुनकर फैंस चौंक जाएंगे। आइए जानते हैं कि तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली में से कौन किस पर भारी पड़ा है?
तेजस्वी-निक्की कौन किस पर पड़ा भारी?
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के फिनाले में Biggboss.tazakhabar की रिपोर्ट के मुताबिक, तेजस्वी प्रकाश को निक्की तंबोली ने पीछे कर दिया है। रिपोर्ट की मानें तो निक्की तंबोली ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ की फर्स्ट रनर-अप बनीं है और उनके बाद यानी तीसरे नंबर पर बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश रहीं। हालांकि इस खबर से तेजस्वी के फैंस को तगड़ा झटका लगने वाला है, जो तेजस्वी की जीत का इंतजार कर रहे हैं।
निक्की तंबोली बनीं फर्स्ट रनर-अप
खबरों की मानें तो गौरव खन्ना को निक्की तंबोली ने फिनाले में तगड़ी टक्कर दी है और वो ही कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ की फर्स्ट रनरअप बनीं हैं। निक्की और तेजस्वी ने पहले ही एपिसोड में अपनी डिश से जजेस को चौंका दिया था, क्योंकि इन दोनों को देखकर न तो फैंस और न ही जजेस को उम्मीद थी कि ये दोनों टीवी हसीनाएं इतना लाजवाब खाना बनाती हैं।
यह भी पढ़ें: Fact Check! Celebrity MasterChef के फिनाले से पहले ट्रॉफी के साथ दिखे गौरव खन्ना, जानें वायरल फोटो का सच?