कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ अपने फिनाले के कुछ दिन दूर है। शो में अब जबरदस्ता धमाके देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में शो के लेटेस्ट एपिसोड में विदेशी स्ट्रीट फूड चैलेंज रखा गया। इसमें पहले दो फाइनलिस्ट तय हो गए हैं। वहीं चार कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेशन जोन में भेज दिया गया। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल…
किस-किस ने बनाई जोड़ियां?
कुकिंग शो के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को दो-दो की जोड़ियों में बांटा गया। पहले उन्हें अलग-अलग देशों के स्ट्रीट फूड बनाने का टास्क दिया गया। बता दें कि गौरव खन्ना के साथ तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी बनी। निक्की तंबोली और फैसल शेख दूसरी जोड़ी में थे। वहीं जबकि अर्चना गौतम और राजीव अदातिया की जोड़ी तीसरी टीम के रूप में तैयार हुई।
We have our first two finalists 😍✨
Dekhiye Celebrity MasterChef Mon-Fri raat 8 baje, sirf #SonyEntertainmentTelevision par. @EndemolShineIND @ranveerbrar@TheFarahKhan @TheVikasKhanna
#SeetiBajegi #CelebrityMasterChef #celebritymasterchefindia#SonyTV #StayTuned pic.twitter.com/8jaZZmYoOM— sonytv (@SonyTV) April 1, 2025
किसने जीता चैलेंज?
लेटेस्ट चैलेंज के दौरान गौरव-तेजस्वी ने इंडोनेशियन स्ट्रीट फूड तैयार किया। इसके बाद निक्की-फैजल ने डच स्ट्रीट फूड बनाया। वहीं अर्चना-राजीव ने ब्रिटिश स्ट्रीट फूड रेडी किया। जजों के स्कोर के मुताबिक निक्की और फैजल को 27 अंक मिले, जबकि तेजस्वी-गौरव और अर्चना-राजीव दोनों 26-26 अंकों के साथ टाई कर दिया गया।
गोल्डन कॉइन ने बदला शो का खेला
अब शो में नया ट्विस्ट तो तब आया जब टाई को तोड़ने के लिए शो के जज फराह खान, विकास खन्ना और रणवीर बरार ने गोल्डन कॉइन को इस्तेमाल किया। इसके लिए विकास ने तेजस्वी और गौरव के लिए वोट किया। जबकि फराह ने अर्चना और राजीव को सपोर्ट किया। लास्ट फैसला रणवीर बरार के हाथों में था, जिन्होंने तेजस्वी और गौरव के पक्ष में वोट कर उन्हें फिनाले का टिकट दिला दिया।
यह भी पढ़ें: ‘लापता लेडीज’ पर चोरी के आरोप, ‘बुर्का सिटी’ कहानी से क्या-क्या कॉमन?
एलिमिनेशन की रडार पर कौन से कंटेस्टेंट?
गौरव और तेजस्वी के फिनाले में पहुंचने के बाद अर्चना गौतम, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया और फैसल शेख को ब्लैक एप्रन चैलेंज में भेज दिया गया। अब देखना होगा कि इनमें से कौन फिनाले में अपनी जगह बनाएगा और किसका सफर यहीं खत्म होगा? वैसे फिनाले वीक में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं तो आने वाले दिनों में किसकी पासा पलट जाए इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में वायरल गर्ल को मुंबई ले जाने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला