TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

सिंगल पेरेंटिंग पर हुई ट्रोलिंग पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, बोले-‘मुझे लगा मेरी सबसे बड़ी गलती थी…’

करण जौहार ने सिंगल पेरेंटिंग पर हुई ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ते हुए अपने बच्चों के परवरिश पर बात की है। उन्होंने बताया है कि उन्हें लगा था कि कहीं उनसे कोई गलती तो नहीं हो गई।

Edited By : Kirti Soni | Updated: Jul 1, 2025 18:01
Share :
करण जौहर

करण जौहर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह अपने जुड़वा बच्चों यश और रूही के सिंगल पेरेंट होने को लेकर लगातार ट्रोल हो रहे हैं। इस वजह से वह मेंटली काफी अफेक्टेड रहे हैं। साल 2017 में सरोगेसी के जरिए पिता बने करण जौहर ने बताया कि सोशल मीडिया पर जब भी वह बच्चों से जुड़ा कुछ पोस्ट करते हैं, तो उन्हें कई बार काफी खराब कमेंट्स का सामना करना पड़ता है।

करण ने एक खास ट्रोल का जिक्र करते हुए कहा कि एक यूजर ने कमेंट में लिखा था, “क्या आपने बच्चों को उनकी मां से अलग करके गलती की?” इस कमेंट ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया। करण ने बताया कि इस कमेंट के बाद वह सुबह बच्चों के कमरे में गए और उनसे पूछा, “क्या तुम खुश हो?” जवाब में यश और रूही ने कहा, “क्योंकि आप हमारे बाबा हो।” करण कहते हैं, “मुझे बस यही सुनना था।” इसी बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब उन्हें अपने फैसले पर गर्व है। इस सफर में उन्हें अपनी मां और करीना कपूर, रानी मुखर्जी जैसी करीबी दोस्तों का साथ मिला, जो उनके लिए एक बड़ी ताकत साबित हुईं।

यह भी पढ़ें: ‘2025 बहुत भारी साबित हो रहा है…’ तेलंगाना विस्फोट पर विवेक ओबेरॉय का भावुक पोस्ट हो रहा वायरल

First published on: Jul 01, 2025 06:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.