Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की ट्रॉफी गौरव खन्ना ने अपने नाम कर ली है। वहीं राजीव अदातिया ने फिनाले के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की जिसमें वो फैंस को थैंक्यू बोलते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। राजीव के फैंस भी शो में उनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफ भी कर रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं राजीव ने पोस्ट में क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef के विनर गौरव खन्ना की जीत के 5 बड़े कारण
सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
कुकिंग रियलिटी शो में अपनी कुकिंग स्किल से राजीव अदातिया ने फैंस के साथ-साथ जजेस का भी दिल जीता है। भले ही राजीव ट्रॉफी न जीत पाए हों लेकिन उन्होंने जजेस की तारीफें बटोरी हैं। फिनाले के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया।
क्या बोले राजीव?
राजीव ने अपनी पोस्ट में फैंस को थैंक्यू बोला। उन्होंने कहा कि मैं ट्रॉफी भले ही न जीत पाया हो लेकिन मैंने आप सबका दिल जीता है और ये काफी महत्वपूर्ण है। सभी कंटेस्टेंट्स और सभी बैकग्राउंड टीम, क्रिएटिव, निर्माता, शेफ और मेरी पूरी टीम को मेरा दिल से शुक्रिया।
फैंस पर लुटाया प्यार
राजीव ने आगे कहा कि ये शो हमेशा मेरे लिए खास रहेगा। मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं। आप सभी के सपोर्ट और प्यार ने मेरे दिल को छू लिया है। मैंने अभी आपके सभी मैसेज और कमेंट्स पढ़े। आपने मुझे बहुत प्यार दिया है। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। आप सभी को खूब सारा प्यार और शुक्रिया।
शो में अच्छी रही जर्नी
बता दें शो में राजीव की जर्नी काफी अच्छी रही है। उन्होंने ऑडियंस को काफी एंटरटेन भी किया है। वहीं फिनाले में संजीव कपूर ने उनकी खूब तारीफ भी की। फिनाले में उनकी मां उन्हें सपोर्ट करती हुई दिखाई दीं।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef के विनर बने गौरव खन्ना, निक्की तंबोली-तेजस्वी को दी मात