---विज्ञापन---

Bunty Aur Babli के 20 साल पूरे, Amitabh Bachchan ने फिल्म से जुड़े खास किस्से किए शेयर

'बंटी और बबली' को 20 साल पूरे हो गए हैं। इस पर अमिताभ बच्चन ने कुछ स्पेशल किस्से शेयर किए। आइए आपको भी बताते हैं बिग बी ने क्या कुछ कहा था?

डायरेक्टर शाद अली की सुपरहिट फिल्म ‘बंटी और बबली’ को रिलीज हुए 20 साल हो गए हैं। इस मूवी ने हमें एक यादगार गाना दिया जिसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन तीनों ही नजर आए। अमिताभ ने प्रमोशन के दौरान मूवी से जुड़े किस्से शेयर किए थे। कजरारे गाने से लेकर उन्होंने फिल्म में अपने रैप सॉन्ग पर भी बात की। साथ ही डायरेक्टर शाद अली की भी खूब तारीफ की। आइए आपको भी बताते हैं उस दौरान बिग बी ने कौन-कौन से खास किस्से शेयर किए?

यह भी पढ़ें: ‘वो समझ गया…’, Dipika Kakar के कैंसर पर बेटे रूहान का कैसा था रिएक्शन? एक्ट्रेस ने किया रिवील

रैप ट्रैक ‘बी एंड बी’ का शूट एक अनोखा अनुभव

अमिताभ बच्चन ने प्रमोशनल रैप ट्रैक ‘बी एंड बी’ की यादें साझा करते हुए कहा, ‘ये बेहद आकर्षक और जवां विजुअल्स थे। म्यूजिक-वीडियो या आइटम सॉन्ग को ओपनिंग या एंड टाइटल के साथ जोड़ने का चलन यशराज फिल्म्स ने ‘धूम’ से शुरू किया था। इस गाने को फिल्माते समय मुझे बेहद मजा आया।’

श्यामक डावर की कोरियोग्राफी

‘बी एंड बी’ गाने की कोरियोग्राफी मशहूर डांसर श्यामक डावर ने की थी। हालांकि शूटिंग के दौरान वे खुद मौजूद नहीं थे। बच्चन ने बताया, ‘श्यामक देश से बाहर थे, लेकिन उन्होंने प्रॉक्सी के जरिए ऑडर्स दिए थे। हमें उनके स्टेप्स सीखने में कोई परेशानी नहीं हुई। मजेदार बात ये रही कि शाहरुख खान ने ये वीडियो पांच बार देखा!’

‘कजरारे’ का जलवा

अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के साथ कव्वाली स्टाइल में ‘कजरारे’ गाया था, जो दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ। बच्चन ने कहा, ‘हमें कभी नहीं लगा था कि ये गाना इतनी बड़ी हिट हो जाएगा।’ बच्चन ने ये भी याद किया कि 1980 के दशक में फिल्मों से ब्रेक के दौरान उन्होंने अभिनेत्री शोभना के साथ ‘कभी कभी मेरे दिल में’ पर आधारित एक म्यूजिक वीडियो शूट किया था।

रैप का अनुभव किया शेयर

बिग बी ने आगे मुस्कुराते हुए कहा, ‘मुझे लगता था कि मैं डांस नंबर करने के लिए अब बहुत बूढ़ा हो गया हूं, लेकिन बंटी और बबली में मुझे रैप गाना पड़ा। ये आदित्य चोपड़ा का आइडिया था, जो एक सुबह मेरे पास आए और फिल्म प्रमोशन के लिए ये सुझाव दिया। शुरुआत में ये डरावना और मुश्किल लगा, लेकिन किसी तरह मैंने इसे कर लिया।’

बिग बी ने की डायरेक्टर की तारीफ

इस दौरान अमिताभ बच्चन ने डायरेक्टर शाद अली की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘शाद बहुत प्यारे और दयालु इंसान हैं। उनकी फिल्मों में यूपी में बिताए बचपन की झलक और उनके माता-पिता से मिली संस्कृति साफ नजर आती है। ‘बंटी और बबली’ में छोटे शहरों के सपनों को रंगीन और रोमांटिक अंदाज में दिखाया गया, जो बेहद ताजा और आकर्षक लगा। शाद ने 1960-70 के दशक के सिनेमा को खूबसूरत श्रद्धांजलि दी।’

यह भी पढ़ें: Dipika Kakar को हुआ स्टेज 2 कैंसर, इंस्टा पर शेयर किया इमोशनल नोट; फैंस से की खास अपील

First published on: May 28, 2025 10:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.