Saiyaara Vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Report: मोहित सूरी की ‘सैयारा’ का 9वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बना हुआ है। मूवी ने अपनी धमाकेदार कमाई से पवन कल्याण और बॉबी देओल की लेटेस्ट मूवी ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ को भी धूल चटा दी है। जहां पवन कल्याण की मूवी ने तीसरे दिन भी कम कमाई की तो वहीं दूसरी ओर अहान पांडे और अनीत पड्डा की मूवी ने महज 9 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। आइए आपको भी बताते हैं दोनों मूवीज ने कितनी कमाई की है?
यह भी पढ़ें: Box Office Collection: पवन कल्याण की ‘हरी हारा वीरा मल्लू’ दूसरे दिन हुई धड़ाम, ‘सैयारा’ का कैसा हाल?
‘सैयारा’ की कमाई कितनी?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ‘सैयारा’ ने 9वें दिन 26.5 करोड़ की धमाकेदार कमाई की। मूवी की हिंदी ऑक्यूपेंसी 39.85% रही। शोज की बात करें तो सुबह के शो 20.80%, दोपहर के शो 42.06%, शाम के शो 43.43% और रात के शो 53.12% रहे। 40-45 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने महज 9 दिनों में 217.25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
‘हरि हरा वीरा मल्लू’ का अब तक का कलेक्शन
वहीं बॉबी देओल और पवन कल्याण की ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ की बात करें तो तीसरे दिन मूवी ने 9.25 करोड़ की कमाई की। इसकी तेलुगु ऑक्यूपेंसी 31.71% रही। वहीं शोज की बात की जाए तो सुबह के शो 18.02%, दोपहर के शो 28.05%, शाम के शो 37.16% और रात के शो 43.62% रहे। मूवी ने अभी तक 64.75 करोड़ की ही कमाई की है।
दोनों मूवीज की कास्ट
‘हरि हरा वीरा मल्लू’ की कास्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें पवन कल्याण और बॉबी देओल के साथ-साथ निधि अग्रवाल, नोरा फतेही और नरगिस फाखरी मुख्य भूमिका में हैं। बता दें इस मूवी की रिलीज पिछले 5 सालों से लटकी हुई थी, अब कहीं जाकर ये सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। वहीं ‘सैयारा’ की बात करें तो मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस मूवी से चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने फिल्मों में डेब्यू किया है। अहान के साथ अनीत पड्डा की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Hari Hara Veera Mallu BO Collection: पवन कल्याण नहीं तोड़ पाए ‘गेम चेंजर’ का रिकॉर्ड, फिर भी की बंपर कमाई