Box Office Collection: हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी कुछ फिल्में रिलीज हुई हैं। इस शुक्रवार 2 बॉलीवुड फिल्में ‘बाघी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’, एक टॉलीवुड फिल्म ‘मधरासी’, और एक हॉलीवुड फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ रिलीज हुई हैं। इन चारों फिल्मों में से ‘द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ और ‘मधरासी’ ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी ओपनिंग की, और ‘बाघी 4’ की शुरुआत ठीक-ठीक रही। वहीं, फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का हाल काफी बुरा रहा। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि तमिल फिल्म ‘मधरासी’ ने शानदार ओपनिंग के मामले में ‘बाघी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ से आगे निकल गई है। चलिए एक नजर इन फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन पर डालते हैं।
‘मधरासी’ की कमाई‘
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, ए. आर. मुरुगादॉस शिवकार्तिकेयन की तमिल फिल्म ‘मधरासी’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 13.1 की कमाई की है। इसमें भी फिल्म ने तमिल में 11.5 करोड़, हिंदी में 0.1 करोड़ और तेलुगु में 1.5 करोड़ रुपये कमाई कमाए। वहीं, फिल्म की तमिल ऑक्यूपेंसी कुल 62.22% रही, जिसमें सुबह के शो में 46.22%, दोपहर के शो में 62.04%, शाम के शो में 63.21%, और रात के शो में 77.40% रही है।
#Madharasi villain character entry,#VidyutJammwal entey in theatre Vibe to be very level mass entry 💥💯🔥🎧 pic.twitter.com/gMreTzxPxv
— ꧁༒☬𝓢𝓹𝓪𝓻𝓻𝓸𝔀__𝓿𝓲𝓳𝓪𝔂☬༒꧂ (@VBVIJAY485784) September 5, 2025
‘बाघी 4’ का ओपनिंग कलेक्शन
दूसरी तरफ टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बाघी 4’ ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन उम्मीद से काफी कम है। पहले दिन सिनेमाघरों में फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 28.32% रही, जिसमें सुबह के शो में 22.16%, दोपहर के शो में 26.37%, शाम के शो में 27.51%, और रात के शो में 37.23% रही है।
यह भी पढ़ें: BO Report: द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स ने कर दिया Baaghi 4 का खेला! द बंगाल फाइल्स का बुरा हाल
सबसे खराब शुरुआत
वहीं, अगर विवेक अग्नीहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की बात करें तो फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन बहुत ही ज्यादा खराब रहा है। फिल्म ने पहले दिन मात्र 1.75 करोड़ रुपये से अपनी ओपनिंग की है। इसी के साथ फिल्म की ऑक्यूपेंसी भी काफी कम है, जो सिनेमाघरों में कुल 21.24% रही, जिसमें सुबह के शो में 15.08%, दोपहर के शो में 18.58%, शाम के शो में 22.08%, और रात के शो में 29.20% रहा है।