Saif Ali Khan Statement: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को चाकू से जानलेवा हमला हुआ था। उस दौरान वह अपनी पत्नी करीना कपूर के साथ मुंबई स्थित अपने घर पर थे। उस दिन अचानक से उनके फ्लैट में एक अजनबी घर में घुस आया और नर्स एलियामा फिलिप पर हमला कर दिया, जिससे सैफ अली खान की जान को भी खतरा पैदा हो गया। इस चौंकाने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया और एक्टर की सेफ्टी को लेकर फैंस और उनके करीबी चिंता जता रहे हैं। सैफ पर हुए हमले के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया वहां उनकी सर्जरी हुई। अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद एक्टर ने उस रात का सच बताया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
सैफ अली खान का दर्ज हुआ बयान
सैफ अली खान अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। अब वह अपने सतगुरु शरण वाले घर में हैं। वहीं पर उनका बयान दर्ज किया गया है। पुलिस ने उनके बयान को विस्तार से रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने हमले की पूरी घटना बताई। सैफ अली खान ने बताया कि 16 जनवरी की रात वह और अपनी पत्नी करीना कपूर अपने बेडरूम में थे। तभी उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की जोर-जोर से चीखें सुनीं। जब वे आवाज सुनकर छोटे बेटे जहांगीर के कमरे की ओर गए, तो उन्होंने वहां एक अजनबी शख्स को देखा। जहांगीर उस समय रो रहा था और एलियामा भी वहीं सोती थीं।
View this post on Instagram
हमलावर ने किया चाकू से हमला
सैफ ने बताया कि उन्होंने हमलावर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावर ने उनकी पीठ, गर्दन और कई बॉडी पार्ट पर कई बार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह खुद को छुड़ाने के बाद, उन्होंने हमलावर को पीछे धक्का देकर अलग किया।
गंभीर हालत में किसने की थी सैफ की मदद?
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनकी हालत गंभीर थी। घायल होने के बाद वह एक ऑटो ड्राइवर की मदद से लीलावती अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में उनके परिवार के करीबी दोस्त अफसर जैदी ने उनकी मदद की। अफसर जैदी ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और बताया कि वह सैफ के परिवार के अनुरोध पर अस्पताल आए थे। उन्होंने सैफ को अस्पताल नहीं लाया था, बल्कि परिवार के पहुंचने के बाद उन्होंने बाकी की फॉर्मैलटी पूरी की थीं।
यह भी पढे़ं: Sky Force Opening day Prediction Day 1: ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कर सकती है अक्षय कुमार की फिल्म?
कैसी है सैफ की हालत?
सैफ अली खान अस्पताल में इलाज के बाद घर लौट आए हैं और अब आराम कर रहे हैं। इस दौरान उनकी पत्नी करीना कपूर और करीबी दोस्तों ने उनके साथ खड़े हुए हैं। एक्टर के साथ हुई ये घटना ने इंडस्ट्री में डर का माहौल पैदा कर दिया है। वहीं एक्टर के चाहनेवाले और परिवार को लोग उनकी स्पीडी रिकवरी की कमाना कर रहे हैं। इस हमले को लेकर पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही इस घटना से जुड़ी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है। वैसे एक्टर पर किए गए हमले के आरोपी पुलिस के हिरासत में है उससे लगातार पूछताछ जारी है।
यह भी पढे़ं: हमले के लगभग 2 घंटे बाद Saif Ali Khan पहुंचे थे अस्पताल, तैमूर या इब्राहिम नहीं इस शख्स ने की थी मदद