Bigg Boss 19 Update: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के चर्चे जोरों-शोरों पर है। टीवी और ओटीटी पर स्ट्रीम होने से पहले ही ये शो सुर्खियों में छाया हुआ है। वहीं शो से जुड़े नए-नए अपडेट्स भी सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब पता चला है कि भारतीय क्रिकेटर की एक्स वाइफ को मेकर्स ने अप्रोच किया है। वो कोई और नहीं बल्कि धनश्री वर्मा हैं। सोशल मीडिया पर इस खबर के काफी चर्चे भी हो रहे हैं। अब अगर धनश्री बिग बॉस में नजर आती हैं तो देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या वो युजवेंद्र चहल संग अपने टूटे रिश्ते पर बात करती हैं या नहीं? चलिए आपको ये भी बताते हैं कि आखिर मेकर्स ने और किन-किन सेलेब्स को शो में आने का न्योता भेजा है?
यह भी पढ़ें: कौन हैं Priyanka Pandit? जो एक्टिंग छोड़ बनीं साध्वी; फेक MMS ने की थी इमेज खराब!
धनश्री वर्मा को किया अप्रोच
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार धनश्री वर्मा को मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच किया है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि धनश्री ने इस ऑफर को अपनाया है या नहीं। वहीं अगर धनश्री शो में नजर आती हैं तो शो को भरपूर मसाला मिलने की उम्मीद है। साथ ही उनके तलाक की हकीकत भी ऑडियंस के सामने आ सकती है।
सोशल मीडिया पर इतने फॉलोअर्स
बता दें धनश्री पेशे से एक डेंटिस्ट हैं। इसके साथ-साथ वो एक कोरियोग्राफर भी हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर वो अपनी डांस रील्स अपलोड करती नजर आती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 6.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। साथ ही वो बॉलीवुड की कई म्यूजिक वीडियोज में आकर अपनी पहचान बना चुकी हैं। युजवेंद्र चहल से हुए तलाक के बाद धनश्री को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था। हालांकि दोनों ने कभी भी तलाक की वजह रिवील नहीं की है।
इन कंटेस्टेंट्स के भी लिस्ट में नाम
बिग बॉस 19 में धनश्री के साथ-साथ और भी कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं, जिन्हें मेकर्स अप्रोच कर चुके हैं। इनमें लता सभरवाल, गौतमी कपूर, मुनमुन दत्ता, अनीता हसनंदानी, अपूर्वा मखीजा, धीरज धूपर, कृष्णा श्रॉफ, कनिका मान, राज कुंद्रा, अर्शिफा खान, तनुश्री दत्ता, ममता कुलकर्णी, मिकी मेकओवर, अलीशा पंवार, खुशी दुबे, चिंकी मिंकी, डेजी शाह, पारस कलनावत, पूरव झा, गौरव तनेजा, शरद मल्होत्रा, मिस्टर फैसु और आशीष विद्यार्थी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: क्या स्क्रिप्टेड था Karan Johar का शो The Traitors? वायरल वीडियो में खुली पोल!