Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ में कंटेस्टेंट्स की एंट्री पर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक लिस्ट सामने आई थी, जिसमें 11 कन्फर्म कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए थे। उस लिस्ट में एक नाम ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की एक्स कंटेस्टेंट फलक नाज की छोटी बहन शफक नाज का भी था। शफक नाज की एंट्री सलमान खान के शो में कन्फर्म बताई गई थी। हालांकि, अब एक बुरी खबर सामने आ रही है कि शफक नाज ‘बिग बॉस सीजन 19’ में नजर नहीं आएंगी।
शफक नाज ने ‘बिग बॉस 19’ से किया किनारा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस सीजन 19’ शुरू होने से पहले ही शफक नाज ने शो से बैक आउट कर लिया है। एक्ट्रेस को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि उन्हें कोई इंजरी हो गई है। अब चोटिल होने के कारण शफक नाज ने ‘बिग बॉस सीजन 19’ से दूरी बना ली है। अब उन्हें ये चोट कब और कैसे लगी? अभी तक उसे लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। न ही शफक नाज की तरफ से ऐसा कोई हिंट मिला है कि वो चोटिल होने के कारण इस बार इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगी।
शफक नाज के हाथ पर दिखी चोट
शफक नाज के ‘बिग बॉस सीजन 19’ से बैक आउट करने की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है। आपको बता दें, एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर 2 दिन पहले फैंस को हिंट देती हुई नजर आई थीं। उन्होंने अखबार के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। साथ ही कैप्शन में लिखा था, ‘कुछ खबरें अखबारों में हैं। कुछ… आपको बस इंतजार करना होगा और देखना होगा।’ यहां ऐसा लग रहा है कि वो ‘बिग बॉस’ से जुड़ी खबरों की तरफ इशारा कर रही हैं। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक और पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उनके हाथ पर चोट दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें: कौन-सी फिल्म थी Priyanka Chopra के करियर का टर्निंग पॉइंट? एक्स बॉयफ्रेंड के लिए कही ये बात
शफक नाज के वीडियो ने बढ़ाई कन्फ्यूजन
अब हो सकता है कि इसी चोट के कारण शफक ने ‘बिग बॉस 19’ से किनारा कर लिया हो। हालांकि, अपने लेटेस्ट वीडियो में शफक नाज सैलून में नया हेयर कलर और नेल्स करवाती हुई नजर आ रही हैं। हो सकता है कि वो सलमान खान के शो में आने से पहले अपनी तैयारी कर रही हों। अब इस वीडियो ने फैंस की कन्फ्यूजन और भी बढ़ा दी है। एक तरफ वो तैयारी करती दिख रही हैं, तो दूसरी तरफ उनके बैक आउट करने की रूमर्स फैल रही हैं।