Bigg Boss 18 में करण वीर मेहरा ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। जबकि विवियन डीसेना फर्स्ट रनरअप रहे और रजत दलाल को तीसरे नंबर पर आकर एविक्ट हो गए। इनके एविक्शन से फैंस से लेकर सोशल मीडिया पर लोग काफी भड़के हुए हैं। रजत दलाल निराश दिख रहे हैं। फिनाले से बार आकर उन्होंने मीडिया से बात की है। इस दौरान के उनका भड़ाकाऊ रिएक्शन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे नाराज और उदास दिख रहे हैं।
बिग बॉस 18 के विनर बने करणवीर मेहरा
सलमान खान ने ग्रैंड फिनाले में बिग बॉस 18 के विनर का नाम करणवीर मेहरा का नाम अनाउंस किया। उनका नाम सामने आते ही कई एक्स कंटेस्टें के चेहरे पर उदासी देखने को मिली है। करणवीर को ट्रॉफी के साथ में 50 लाख रुपए की प्राइज मनी भी अपने नाम की है। करणवीर के घर में बने दोस्त चुम, शिल्पा और श्रुतिका तो खुशी से पागल ही हो गई।
रजत दलाल का हार पर आया रिएक्शन
फिनाले से बाहर आने के बाद रजत दलाल ने मीडिया से बातचीतकी है। इस दौरान उनके चेहरे पर गुस्सा और भड़ास साफ नजर आ रही थी। रजत ने कहा, “मैं किसी को रोक नहीं सकता और न ही मुझे पता था कि बाहर चीजें कैसे चल रही थीं। मुझे कुछ समय लगेगा समझने और जानने में। इसके बाद ही मैं कुछ कह पाऊंगा।” उन्होंने आगे कहा, “मैं मेहनत और नसीब दोनों में यकीन करता हूं। हर कोई मेहनत करता है, लेकिन किस्मत का खेल भी बहुत अहम होता है। ट्रॉफी करण वीर मेहरा के भाग्य में थी, इसलिए उन्हें मिली।”
View this post on Instagram
रजत दलाल के फैंस का फूटा गुस्सा
रजत दलाल के फैंस उनकी हार से निराश लग रहे हैं। फैंस सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, दूसरे यूजर ने कहा, “रजत भाई मेरे नजर में विनर थे, हैं और रहेंगे।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “विवियन और रजत में से कोई विनर होना चाहिए था। कलर्स चैनल शुरुआत से ही करण वीर का सपोर्ट कर रहा था। जब पहले से फिक्स था तो शो क्यों किया?”
Unke Bhagye main hain, Toh Trophy 🏆 unko mila #rajatdalal pic.twitter.com/VgU4UwFF3x
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) January 19, 2025
यह भी पढे़ं: Bigg Boss 18 के विनर करणवीर मेहरा ने इन 2 लोगों को बताया स्पेशल, बोले- प्राउड मोमेंट
विनर के फैसले से छिड़ जंग
बता दें कि सिर्फ रजत ही नहीं, बल्कि विवियन डीसेना भी अपनी हार काफी दुखी दिखे हैं। करण वीर मेहरा के विनर बनने का ऐलान हुआ तो स्टेज पर खड़े विवियन के चेहरे पर भी कोई खास खुशी नहीं दिखी। उनके फैंस भी सोशल मीडिया पर यही कह रहे हैं कि विवियन इस शो के असली विनर थे। बिग बॉस 18 के विनर के रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया पर बहस अभी भी चल रही है। कई लोग इसे ‘फिक्स्ड’ कह रहे हैं, जबकि करण वीर मेहरा के फैंस उनकी जीत का जश्न मना रहे हैं। अब देखना होगा कि इस पूरे विवाद पर चैनल या शो की टीम की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान आता है या नहीं।
यह भी पढे़ं: Saif Ali Khan Case: हमलावर को लेकर आपस में भिड़े 2 वकील, पुलिस के हाथ लगे ये सबूत