Bigg Boss 18 Strongest Female contestant: बिग बॉस के इतिहास में कई फीमेल कंटेस्टेंट्स विनर बनी हैं और इस सीजन भी लड़कियां मेल कंटेस्टेंट्स को भारी टक्कर दे रही हैं। बिग बॉस 18 में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल के अलावा भी 5 फीमेल कंटेस्टेंट्स चाहत पांडे, चुम दरांग, ईशा सिंह, श्रुतिका अर्जुन और शिल्पा शिरोडकर हैं।
यह भी पढ़ें: 45 करोड़ की फिल्म, 190 करोड़ कमाई, गाने और डॉयलॉग्स भी हुए सुपरहिट
इनमें से शिल्पा को छोड़कर बाकी सभी फीमेल कंटेस्टेंट्स टास्क के दौरान लड़कों को कांटे की टक्कर देती हैं, लेकिन जनता की नजरों में वो कौन-सी फीमेल कंटेस्टेंट हैं, जो सबसे ज्यादा मजबूत है। बिग बॉस 18 की वो ‘लेडी दबंग’ कौन हैं, जो चारों लड़कों पर भारी पड़ रही हैं।
बिग बॉस 18 की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट कौन?
बिग बॉस 18 का फिनाले को अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है और ऐसे में लोगों की दिलचस्पी भी शो की तरफ बढ़ गई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर ‘द खबरी तक’ ने एक पोल चलाया और उसमें जनता से यह सवाल पूछा गया कि बिग बॉस 18 के घर में मौजूद सबसे मजबूत फीमेल कंटेस्टेंट कौन है? (Bigg Boss 18 Strongest Female contestant) इसमें चार ऑप्शन भी दिए थे, जिसमें चाहत पांडे, ईशा सिंह, चुम दरांग और श्रुतिका अर्जुन का नाम शामिल था। चलिए देखते हैं कि जनता ने किसे सबसे ज्यादा वोट दिए हैं।
Who is the STRONGEST female contestant in the house ??
~ #ChahatPandey
~ #EishaSingh
~ #ChumDarang
~ #ShrutikaArjunComment – Your Opinion #BB18 #BiggBoss #BiggBoss18 @chumdarang @EishaSingh24 @Shrutika_arjun @ChahatPofficial
Follow – @TheKhabriTak for more
— The Khabri Tak (@TheKhabriTak) January 7, 2025
चाहत पांडे को मिले सबसे ज्यादा वोट
पोल के नतीजों की बात करें, तो लोग जिसे बिग बॉस 18 की मजबूत फीमेल कंटेस्टेंट नहीं मानते हैं, वो श्रुतिका अर्जुन है और उनके बाद ईशा सिंह भी शो की मजबूत कंटेस्टेंट नहीं है। ऐसे में सबसे ज्यादा वोट चुम दरांग और चाहत पांडे को मिले हैं और दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। मगर सबसे ज्यादा वोटों से चाहत पांडे इस पोल की विनर बनी हैं, जिन्हें लोग शो में सबसे मजबूत महिला खिलाड़ी मान रहे हैं।
चाहत पांडे का गेम है दमदार
वैसे इस बात में कोई शक नहीं है कि चाहत पांडे बिग बॉस 18 की सबसे दमदार प्लेयर्स में से एक हैं, क्योंकि वो शुरू से ही शो में सोलो खेल रही हैं। चाहत अकेली ही ऐसी प्लेयर हैं, जो विवियन, रजत, करणवीर और अविनाश से भिड़ जाती हैं और उनको मुंहतोड़ जवाब देती हैं। चाहत के खेल को भी लोग पसंद कर रहे हैं और यही वजह है कि लोग उनको टॉप 2 का दावेदार मान रहे हैं।
यह भी पढ़ें: OTT पर सबसे ज्यादा देखी जा रहीं ये 7 वेब सीरीज, आपने तो नहीं की मिस?