Sara Khan Birthday: टीवी की दुनिया से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात रहे हैं, वो 11 दिसंबर को अपना 40वां जन्मदिन मनाने वाली हैं। हम टेलीविजन एक्ट्रेस सारा खान के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होंने साल 2024 में लंबे समय बाद टीवी पर कमबैक किया है। सारा ने अपने पति के साथ टीवी पर वापसी की है और आते ही लोगों के बीच चर्चा का भी विषय बन गई।
इस सीरियल से शुरू किया एक्टिंग सफर
बिग बॉस 18 के घर में नजर आने वाली सारा अफरीन खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘ढूंढ लेगी मंजिल हमें’ से की थी। इसके अलावा वो पेबैक, टोटल सियापा, दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स, कही सुनी और लव का है इंतजार जैसे टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं, हालांकि वो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक माइंड कोच भी हैं। उनके पति अफरीन खान भी माइंड कोच ही है, उन्होंने भी बिग बॉस 18 में एंट्री ली है। सारा अफरीन खान अभी भी शो में बरकरार हैं और फैंस को एंटरटेन कर रही हैं। मगर आज हम आपको उनकी लाइफ के कुछ शॉकिंग किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra के 2 दुश्मन का बेघर होना तय, क्या ‘बिग बॉस’ फिर बिगाड़ेंगे गेम?
हिंदू से कब मुस्लिम बनीं सारा (Sara Khan Birthday)
जी हां, सारा ने अफरीन से शादी करने से पहले ही इस्लाम अपना लिया था। इस बारे में एक बार सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में सारा ने खुलकर बात की थी। सारा ने तब बताया था कि वो हिंदू थीं, लेकिन शादी से पहले ही उन्होंने इस्लाम अपना लिया था और इसमें उनके परिवार ने भी उनका सपोर्ट किया था। सारा का कहना था कि सभी धर्मों को जानने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया था।
पिता ने किया था सुसाइड
सारा की लाइफ का सबसे मुश्किल वक्त वो था, जब उनकी शादी के कुछ समय बाद उनके पिता ने अचानक सुसाइड कर लिया था। उनको जब वो खबर मिली थी, तो वो भागकर उनके घर पहुंचे थे। अफरीन ने तब सारा को उनके पापा को फंदे से लटका हुआ नहीं देखने दिया था और उस समय उनके पूरे परिवार का सहारा बने थे। सारा अपने पिता के काफी करीब थीं और उनकी मौत से उनको गहरा सदमा लगा था।
बर्थडे पर हुआ मिसकैरेज
बिग बॉस 18 के घर में ही अफरीन ने अपनी एक्ट्रेस वाइफ सारा की निजी जिंदगी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। सारा और अफरीन शादी के 10 साल बाद जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बने हैं। मगर उससे पहले एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे के दिन ही अपने जुड़वा बच्चों को खोया था, उनकी कार एक्सीडेंट में मिसकैरेज हो गया था।
यह भी पढ़ें: Family Man मचाएंगे बोल्ड सीन से सनसनी, पहली बार Despatch में Manoj Bajpayee ने उतारा ‘शर्म का चोला’