Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: टाइमगॉड टास्क के सामने आए 4 दावेदार, करणवीर फिर हुए बाहर

Bigg Boss 18 TimeGod Task: बिग बॉस 18 में टाइमागॉड टास्क की रेस फिर से शुरू हो चुकी है। इस टास्क में 4 दावेदारों के नाम जारी कर दिए गए हैं। एक बार फिर से करणवीर मेहरा टाइमगॉड बनने से पीछे छूट गए हैं।

Bigg Boss 18 Time God Task
Bigg Boss 18 Time God Task

Bigg Boss 18 Time God Task: बिग बॉस 18 में घरवालों के बीच जंग जारी है। जैसे- जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे ही घरवालों के रिश्तों की सच्चाई सामने आ रही है। पहले तो विवियन, शिल्पा और करणवीर के इर्द-गिर्द गेम घूम रहा था। अब विवियन और अविनाश को लेकर चर्चाएं हो रही है। लेटेस्ट नॉमिनेशन टास्क में अपने बड़े भाई विवियन को अविनाश ने बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया है। इसके बाद घर में टाइमगॉड टास्क हुआ जिसमें 4 दावेदारों का नाम सामने आ गया है। इसमें करणवीर मेहरा एक फिर पीछे रह गए हैं। आइए जानते हैं कि कौन हैं ये चार दावेदार और क्या था टाइमगॉड टास्क?

टाइमगॉड टास्क के लिए घरवालों ने बनाए समीकरण

घर में टाइमगॉड बनने के लिए बिग बॉस अनाउंस करते हैं, ” आज आप घरवालों में से तीस सदस्य सबसे ज्यादा करेंसी कमाने में कामयाब रहेंगे वो बन जाएगे घर के अगले टाइमगॉड बनने के दावेदार।” इसके बाद ईशा कहती हैं कि चाहे जो हो जाए लेकिन टाइम गॉड हमारे ग्रुप का ही बनना चाहिए। इसके बाद ईशा, अविनाश और विवियन किचन एरिया में प्लानिंग करते हैं। अविनाश कहते हैं कि नपती यानि करणवीर चुम बिलकुल भी नहीं बनने चाहिए। वहीं करणवीर अपने ग्रुप को समझाते हैं कि दिमाक खोलकर खेलना है। इस टास्क में विवियन अपने भाई अविनाश के लिए करेंसी की सेविंग करते हुए दिखते हैं।

क्या था टाइमगॉड टास्क

टाइमगॉड टास्क में टैक्सी ड्राइवरों और संचालक से जुर्माना वसूलने के लिए चाहत और यामिनी ट्रैफिक अधिकारी बनती हैं। इनके साथ  दिग्विजय, अविनाश और करणवीर टैक्सी ड्राइवर बनते हैं।  बचे हुए घरवालों को कहा जाता है कि टैक्सी ड्राइवरों का इस्तेमाल करते कहीं भी वे जा सकते हैं। लेकिन शर्त है कि उन्हें बीबी मुद्रा मे किराया देना होगा। इसके बाद ट्रैफिक अधिकारी को टैक्सी ड्राइवर पर जुर्माना लगाने और चालान वसूलने की जिम्मेदारी दी जाती है।

टाइम गॉड के 4 दावेदार कौन?

सोशल मीडिया ‘BIGG BOSS UPDATES’ के मुताबिक टाइम गॉड बनने के लिए चार लोगों का नाम सामने आ गया है। इस ट्वीट में  अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, चुम दरांग और श्रुतिका अर्जुन का नाम सामने आया है। इस पोस्ट में चुम दरांग को अगला टाइम गॉड बनते हुए देखना चाहते हैं। वहीं कुछ लोग अविनाश मिश्रा का नाम ले रहे हैं और देखना चाहते हैं कि दोबारा से टाइमगॉड बनने के बाद वो घर के लोगों को कैसे हैंडल करते हैं।इन दावेदारों में घर का टाइमगॉड कौन बनेगा ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

यह भी पढे़ें: Pushpa 2 वीकेंड के बाद बॉक्स ऑफिस पर पड़ी ठंडी, 5वें दिन Allu Arjun की फिल्म का गिरा कलेक्शन

करणवीर मेहरा के हाथ से निकला टाइमगॉड बनने का मौका

टाइमगॉड बनने के लिए करणवीर मेहरा को फिर से मौका नहीं मिला है। पहले भी 2 बार करणवीर के सामने टाइमगॉड बनने की ऑपुचुनिटी उनके हाथों से छिन गई है। पहले भी जब विवियन और करणवीर में शिल्पा को किसी एक का नाम लेना था तब उन्होंने विवियन को टाइमगॉड बनाया था। इसके बाद जब ईशा और करणवीर में शिल्पा को  किसी एक को चुनना था तब भी उन्होंने ईशा को टाइमगॉड बनाया था।

यह भी पढे़ें: पूरा कपूर खानदान जहां करता था हवन, कहां है Raj Kapoor का वो लकी थिएटर?

First published on: Dec 10, 2024 08:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.