Bigg Boss 18 Finale: बिग बॉस 18 के टॉप 6 फाइलिस्ट विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और चुम दरांग, रजत दलाल को उनके फैंस काफी सपोर्ट कर रहे हैं। मगर इस बीच ग्रैंड फिनाले को लेकर अंदर की खबरें भी लगातार बाहर आ रही हैं। खबरों के मुताबिक, ईशा सिंह और चुम दरांग और अविनाश मिश्रा विनर की रेस से बाहर हो गए हैं। अब इन तीन कंटेस्टेंट के बाद बिग बॉस 18 से शॉकिंग इविक्शन हुआ है, क्योंकि करण, रजत और विवियन तीनों ही मजबूत कंटेस्टेंट हैं और इनमें से किसी एक का भी आउट होना, दर्शकों के लिए काफी हैरान करने वाला है। आइए जानते हैं कि टॉप 2 फाइनलिस्ट कौन बने हैं?
यह भी पढ़ें: Chum Darang के बाद शॉकिंग इविक्शन! Top 3 से बेघर हुआ ये ‘खिलाड़ी’!
दमदार कंटेस्टेंट हुआ आउट! (Bigg Boss 18 Finale)
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले रात 9 बजे टीवी पर प्रसारित होगा। मगर उससे पहले ही शो की लेटेस्ट अपडेट सामने आ रहे हैं, जिमसें जनता के लाडले करणवीर मेहरा का सफर टॉप 3 में पहुंचकर खत्म हो गया है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा सिंह चुम दरांग और अविनाश मिश्रा आउट हो गए हैं। अब खबरें सामने आ रही हैं कि ईशा, चुम और अविनाश मिश्रा के बाद समीकरण किंग भी विनर के रेस से बाहर हो गए हैं।
🚨 BREAKING & SHOCKING! Rajat Dalal has been EVICTED from the Bigg Boss 18
Rajat finished at the No. 3 position.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 19, 2025
मिलिए बिग बॉस 18 के टॉप 2 फाइनलिस्ट से
सलमान खान के शो बिग बॉस 18 अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है और चंद ही घंटों बाद इसके विनर के नाम का भी ऐलान हो जाएगा। बिग बॉस 18 के टॉप 2 कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा और बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना बने हैं और अब इन दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है। करणवीर और विवियन में से कौन इस सीजन की ट्रॉफी जीतेगा, ये जानने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 winner: बिग बॉस 18 का विनर कौन? AI ने की भविष्यवाणी