Bigg Boss 18 Finale: कलर्स का रियलिटी शो बिग बॉस 18 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस सीजन की ट्रॉफी किस कंटेस्टेंट के घर जाएगी, ये जानने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेंड हैं। बिग बॉस 18 के टॉप 6 फाइलिस्ट विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और चुम दरांग, रजत दलाल को उनके फैंस काफी सपोर्ट कर रहे हैं। मगर इस बीच ग्रैंड फिनाले को लेकर अंदर की खबरें भी लगातार बाहर आ रही हैं। खबरों के मुताबिक, ईशा सिंह और चुम दरांग विनर की रेस से बाहर हो गई हैं। अब इन दोनों फीमेल कंटेस्टेंट के बाद बिग बॉस 18 से शॉकिंग इविक्शन हुआ है, क्योंकि अविनाश, करण, रजत और विवियन तीनों ही मजबूत कंटेस्टेंट हैं और इनमें से किसी एक का भी आउट होना, दर्शकों के लिए काफी हैरान करने वाला है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Finale: Eisha Singh के बाद बेघर हुआ ये कंटेस्टेंट! Top 4 से मिलिए
टॉप 3 से बेघर हुआ ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं, लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा सिंह और चुम दरांग आउट हो गई हैं। अब खबरें सामने आ रही हैं कि ईशा और चुम के बाद अविनाश मिश्रा भी विनर के रेस से बाहर हो गए हैं। अविनाश मिश्रा के विनर बनने का सपना टूट गया है। अविनाश खुद को विनर का दावेदार मान रहे थे, लेकिन फिनाले में वो टॉप 3 में भी अपनी जगह सुरक्षित नहीं कर पाए।
BREAKING! #BiggBoss18Finale #AvinashMishra is EVICTED from the #BiggBoss18 FINALE RACE. Avinash finished at 4th position.#BiggBoss18 #SalmanKhan #BiggBoss #BB18 @BB24x7_ pic.twitter.com/7W2EBtuwLS
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) January 19, 2025
https://x.com/BBossLivefeed/status/1880975727367237713
बिग बॉस 18 के टॉप 3 फाइनलिस्ट कौन?
खबरों के मुताबिक, अविनाश मिश्रा शो से बेघर हो गए हैं, हालांकि अभी इन खबरों की कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई हैं। अविनाश के आउट होने के बाद बिग बॉस 18 को अपने टॉप 3 फाइनलिस्ट मिल गए हैं, जिसमें करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल फिनाले की रेस में आगे बढ़ गए हैं। अब इन तीनों के बीच ही कड़ा मुकाबला होने वाला है और देखना दिलचस्प होगा कि इन तीनों में से किसके हाथ ट्रॉफी लगने वाली है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Finale में पहले बेघर हुईं ये कंटेस्टेंट! ताजा रैंकिंग लिस्ट में नाम गायब