Bigg Boss 18 के वीकेंड के वार का एक और प्रोमो वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सोनू सूद घरवालों को टास्क देते हैं जिसमें कंटेस्टेंट को एक दूसरे को टैग देना होता है। गौरतलब है कि इस दौरान कई कंटेस्टेंट की पोल खुलते हुए नजर आई है।
ईशा सिंह
सोनू सूद द्वारा दिए गए टास्क में सबसे पहले परछाई में रहने वाले कंटेस्टेंट का टैग किसी को देना था। इस टैग को करणवीर मेहरा, ईशा सिंह को देते हैं। एक्टर कहते हैं कि वह अविनाश मिश्रा की परछाई में रहती हैं। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी परछाई अभी भी ईशा पर अविनाश की दिखाई दे रही है।
करणवीर मेहरा
करणवीर मेहरा जब ईशा सिंह को परछाई में रहने का टैग देते हैं। उसके बाद ईशा जवाब में उन पर पलटवार करती हैं। वह कहती हैं कि तुम्हारी और चुम की दोस्ती भी है। दोनों एक-दूसरे की परछाई बन कर घर में रह रहे हैं।
श्रुतिका अर्जुन
रजत दलाल की जब बारी आती है तब वह श्रुतिका को बेचारा का टैग देते हैं। वह उन्हें याद दिलाते हैं कि जब उनकी और चुम से उनकी लड़ाई हुई थी तो उन्होंने ये कहकर बेचारा बनने की कोशिश की थी कि सब कुछ उन्हीं की वजह से ही हुआ है। हालांकि श्रुतिका ने कहा था कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
Sonu Sood ki entry se khulengi gharwaalon ki pol. 😝
Dekhiye #BiggBoss18, 6th Jan se Mon-Fri raat 10:30 baje aur Sat-Sun 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.#BiggBoss18 #BiggBoss #BB18@SonuSood @KaranVeerMehra @rajat_9629 @Shrutika_arjun @VivianDsena01 @EishaSingh24 pic.twitter.com/RdLXhnMUQy
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 5, 2025
यह भी पढे़ं: Bigg Boss 18: विवियन डीसेना की गेम की 5 कमियां, सलमान ने कहा- गेम ओवर
विवियन ने किसको बनाया निशाना
विवियन को भी फुटेज की भूख का टैग देने का किसी को देना होता है। इसपर ने किसी और को नहीं बल्कि करणवीर मेहरा का ही नाम लेते हैं। वह करणवीर को टैग देते हुए कहते हैं करणवीर मेहरा ने भी मौके पर चौका मारते हुए कहा कि ये घर मेरा है और मैं इस घर का करणवीर मेहरा।
किस कंटेस्टेंट को मिला टांग अडाने वाला टैग
इस टास्क में जब ईशा की बारी आती है तब वह भी करणवीर मेहरा का नाम लेती हैं। वह कहती हैं कि करणवीर मेहरा बात -बात पर टांग अड़ाते हैं। हर किसी के मुद्दे पर वह टांग अड़ाते हैं।
यह भी पढे़ं: Bigg Boss 18 में डबल एविक्शन क्यों नहीं? ‘लाडली’ से जुड़ी है वजह