Bigg Boss 18 के फिनाले की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 19 जनवरी को फैंस को पता चल जाएगा कि बिग बॉस का विनर कौन है। घर में बचे हुए टॉप 10 में से इस हफ्ते माना जा रहा था कि डबल एविक्शन होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। इस हफ्ते सिर्फ कशिश कपूर ही बेघर हुई हैं। वोटिंग ट्रेंड में कशिश के साथ बेघर होने के लिए ईशा सिंह का नाम सामने आ रहा था। बिग बॉस की ‘लाडली’ ईशा सिंह कलर्स का फेस हैं इसलिए वो अभी भी सेफ हैं। इसके पहले भी कई बार बिग बॉस को एक्ट्रेस के प्रति बायस्ड होते हुए देखा गया है।
कशिश कपूर हुईं एविक्ट
बिग बॉस 18 के 13वें हफ्ते में बेघर होने के लिए कुल 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेटेड थे। इनमें विवियन डीसेना, रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर और ईशा सिंह शामिल हैं। इन कंटेस्टेंट में से वोटिंग ट्रेंड में कशिश कपूर को सबसे कम वोट्स मिले थे। वीकेंड के वार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वह घर से एविक्ट हो गई हैं।
#BiggBoss18 Voting trend 📈 #RajatDalal ✅#VivianDsena ✅#AvinashMishra ✅#ChahatPandey ✅#Shrutika ✅#EishaSingh ❌#KashishKapoor ❌
According to current voting trends, Eisha and Kashish are likely to face elimination this week as they are getting the least votes.
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) January 2, 2025
बिग बॉस ने डबल एविक्शन क्यों किया कैंसल?
बिग बॉस 18 के फैमिली वीक के बाद मेकर्स डबल एविक्शन का प्लान कर रहे थे। वोटिंग ट्रेंड में कशिश कपूर के बाद जिसे सबसे कम वोट मिले थे वह ईशा सिंह थीं। ईशा सिंह कलर्स चैनल की ‘लाडली’ हैं। इसलिए मेकर्स ने इस बार डबल एविक्शन को ही रोक दिया। इसी के चलते एक्ट्रेस सेफ हो गईं। इसके पहले भी कई बार बिग बॉस को ईशा की तरफ बायस्ड होते हुए देखा गया है। हालांकि, आने वाले हफ्ते में मिड वीक एविक्श भी हो सकता है जिसमें घरवालों के वोटों के आधार पर कोई एक कंटेस्टेंट बेघर हो जाएगा।
फैमिली वीक में अविनाश और ईशा का हुआ था गेम एक्सपोज
बिग बॉस 18 के बीते हफ्ते में काफी इमोशन और ड्रामा देखने को मिला। कंटेस्टेंट के घरवालें उनसे मिलने के लिए आए और उन्हें फिनाले के करीब जाने के लिए मोटीवेट किया। इस दौरान विवियन की पत्नी नूरन ने अविनाश मिश्रा और ईशा की दोस्ती को एक्सपोज किया। वहीं चाहत पांडे की मां ने भी घर में कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाई। शो को खत्म होने को सिर्फ 14 दिन ही बचे हैं अब देखना होगा कि सलमान खान किसके हाथ में ट्रॉफी थमाते हैं।