Thursday, 23 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में इन 5 कंटेस्टेंट के असली चेहरे रिवील, अपनों की पीठ पर मारा खंजर

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में जब-जब नॉमिनेशन की बारी आती है, तो सबके रियल फेस भी सामने आ जाते हैं। दोस्ती से बढ़कर घर में 5 कंटेस्टेंट ऐसे हैं, जिन्होंने दोस्ती से ऊपर गेम को रखा है। हालांकि आखिरी नाम आप सभी के लिए काफी ज्यादा शॉकिंग होने वाला है।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18 file photo

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 की नई टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन बन गई हैं, जिसके बाद पूरे घर पर ही एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है। श्रुतिका अर्जुन जिस चलाकी के साथ घर की नई टॉइम गॉड बनी हैं, वो अपने आप में ही खास है। बिग बॉस 18 के घर में कुछ दोस्ती बहुत खास दिखाई देती है, लेकिन जब-जब नॉमिनेशन की बारी आती है, तो सबके रियल फेस भी सामने आ जाते हैं। दोस्ती से बढ़कर घर में 5 कंटेस्टेंट ऐसे हैं, जिन्होंने दोस्ती से ऊपर गेम को रखा है। हालांकि आखिरी नाम आप सभी के लिए काफी ज्यादा शॉकिंग होने वाला है।

शिल्पा शिरोडकर

बिग बॉस 18 के घर में सबसे सीनियर कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर हैं, लेकिन उन्होंने ही अपने एक फैसले से सबको चौंका दिया था। शिल्पा ने अपने दोस्त करण को टाइमगॉड टास्क से बाहर करते हुए उसे नॉमिनेट कर दिया था। शिल्पा को इसे लेकर कई बार सलमान खान से लेकर गेस्ट कर ताने मार चुके हैं। शिल्पा ने अपने ही दोस्त करण की पीट पर खंजर मारने का काम किया था।

यह भी पढ़ें: मशहूर एक्ट्रेस Meena Ganesh का निधन, स्ट्रोक के अटैक से बच न पाईं वो

अविनाश मिश्रा

शिल्पा शिरोडकर के बाद अविनाश मिश्रा ने अपने दोस्त विवियन डीसेना को नॉमिनेट करके पूरे घर को हिला डाला था। अविनाश ने भले ही विवियन को नॉमिनेट करने का कारण उनकी और करण-शिल्पा से बॉन्ड को तोड़ने का नाम दिया था। मगर अविनाश ने अपने दोस्त को घर से बेघर करने की रेस में जरूर ला दिया था।

विवियन डीसेना

बिग बॉस (Bigg Boss 18) के लाडले विवियन डीसेना भी इसी लिस्ट में आते हैं, क्योंकि उन्होंने हाल ही में शिल्पा शिरोडकर और करण को नॉमिनेट किया था। मगर अब विवियन ने अपनी बहन सारा अफरीन खान को भी घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट कर अपने रिश्ते में दरार ला दी है, वैसे इससे पहले वो अफरीन को बेघर कर चुके हैं।

कशिश कपूर

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट नॉमिनेशन टास्क में एक और कंटेस्टेंट के चेहरे से नकाब उतर गया है। वो कंटेस्टेंट कशिश कपूर है, आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बार कशिश ने किसे नॉमिनेट किया। लेटेस्ट नॉमिनेशन टास्क में रजत दलाल को नॉमिनेट कर दिया है, जिनके साथ वो घर में सबसे ज्यादा बैठती हैं।

दिग्विजय राठी

दिग्विजय राठी का नाम भी इसी लिस्ट में है, क्योंकि दिग्विजय जब घर में आए थे, तो वो रजत से ज्यादा तालमेल बैठा रहे थे। इतना ही नहीं रजत दलाल के समीकरण ने ही उन्हें घर का टाइम गॉड तक बना डाला था। मगर टाइम गॉड बनते ही दिग्विजय रजत के खिलाफ हो गए थे और लगातार उन पर हमला बोल रहे हैं। लेटेस्ट एपिसोड में उन दोनों एक-दूसरे से लड़ते भी देखा गया था।

यह भी पढ़ें: Devoleena Bhattacharjee के घर में गूंजी किलकारी, ‘गोपी बहू’ ने बेटे को दिया जन्म

 

 

 

 

 

First published on: Dec 19, 2024 01:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.