Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 का आगाज हो चुका है। शो में अशनूर कौर ने बुलेट पर बैठकर जबरदस्त एंट्री ली। मंच पर अशनूर ने सलमान खान के साथ अपनी पुरानी मुलाकात को याद किया। आपको बता दें कि अशनूर बिग बॉस के इतिहास में अब तक की सबसे यंगेस्ट कंटेस्टेंट हैं। उनकी एंट्री ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी है।
कब की एक्टिंग की शुरुआत
अशनूर कौर ने अपने करियर की शुरुआत सिर्फ पांच साल की उम्र में की थी। उनका पहला शो झांसी की रानी था। इसके बाद उन्होंने कई सीरियल में काम किया है। फेमस सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने उन्हें छोटी नायरा की पहचान दी थी। आपको बता दें कि उन्होंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए इंडस्ट्री से तीन साल का ब्रेक लिया था। हालांकि की अब वो बिग बॉस 19 के घर में कंटेस्टेंट के रूप में दिखेंगी। अपनी एंट्री से धमाल मचने वाली अशनूर ने सलमान के साथ अपनी पुराणी मुलाकात को याद किया। अब तक की सबसे यंगेस्ट कंटेस्टेंट होने के बावजूद अशनूर का मंच पर कॉन्फिडेंस देखने लायक था।
ये भी पढ़ें:- कौन हैं प्राची वोरा? जो Bigg Boss 19 में वाइल्ड कार्ड के तौर पर ले सकती हैं एंट्री
शो में एंट्री लेकर क्या बोलीं ?
मंच पर अशनूर से जब उनकी उम्र कम होने के बावजूद शो का हिस्सा बनने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “पिछले 16 सालों में मैंने कई किरदार निभाए हैं। इस दौरान मैंने बहुत से लोगों के साथ काम किया और उनसे बहुत कुछ सीखा। मैं अब काफी मैच्योर हूं और 21 साल की उम्र में बिग बॉस के घर का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह काबिल भी हूं। उनकी बात सुनकर सलमान खान ने भी उन्हें शुभकामनाए दीं और जीतकर आने की कहा। अब फैंस घर के अंदर अशनूर को राजनीति खेलते और उनकी असली पर्सनालिटी देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।
ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 19: कौन हैं Neelam Giri? शो के टीजर में दिखी झलक