IMDb Top 10 Most Popular Indian Directors of 2025: सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने इसी साल फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया. आर्यन ने एक्टिंग का रुख न करते हुए डायरेक्ट फिल्ममेकिंग में अपना हाथ आजमाया और आज वो करिश्मा कर दिखाया, जो शायद ही कोई और कर सका. साल 2025 में आर्यन ने अपनी वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से होना डायरेक्शनल डेब्यू किया. इस सीरीज ने जमकर सुर्खियां बटोरीं और आर्यन के शानदार काम को भी खूब सराहा गया.
अपने जबरदस्त फिल्म डायरेक्शन से आर्यन ने अब एक शानदार उपलब्धि अपने नाम कर ली है. दरअसल द बैंड्स ऑफ बॉलीवुड के लिए वे IMDb की टॉप 10 डायरेक्टर्स ऑफ 2025 लिस्ट में आर्यन सबसे कम उम्र के डायरेक्टर और इकलौते वेब-सीरीज डायरेक्टर बन गए हैं. यानी की अपने पहले ही प्रोजेक्ट से आर्यन ने कमाल कर दिखाया और ये साबित किया कि वो बाकि स्टार किड्स से बहुत अलग और शानदार हैं.
IMDb की टॉप 10 डायरेक्टर्स की लिस्ट, आर्यन खान ने मारी बाजी
- मोहित सूरी (सैयारा)
- आर्यन खान (द बैड्स ऑफ बॉलीवुड)
- लोकेश कनकराज (कूली)
- अनुराग कश्यप (निशानची)
- पृथ्वीराज सुकुमारन (एल 2 एम्पुरान)
- आरएस प्रसन्ना (सितारे जमीन पर)
- अनुराग बसु (मेट्रो इन दिनों)
- डोमिनिक अरुण (लोका चैप्टर-1 चंद्रा)
- लक्ष्मण उतेकर (छावा)
- नीरज घायवान (होमबाउंड)
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से किया कमाल
आर्यन की सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ने अपने रिलीज से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज को दर्शकों ने खूब सराहा, हफ्तों तक ये नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही थी. इसे आर्यन खान ने लिखा और डायरेक्ट किया है, और इसे गौरी खान ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया है. ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में लक्ष्य लालवानी, बॉबी देओल, मोना सिंह, राघव जुयाल, आन्या सिंह, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, सहेर बंबा, गौतमी कपूर, रजत बेदी जैसे शानदार कलाकर शामिल हैं.