Apoorva Mukhija Comeback On YouTube: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा ने पेरिस में हुए कॉन्सर्ट विवाद पर भी चुप्पी तोड़ी है। मार्च में वायरल हुई वीडियो पर अपूर्वा ने ब्लॉग डालकर सफाई दी है। उन्होंने बताया कि असल में वायरल वीडियो का सच क्या है? रिबेल किड ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में हुई कॉन्ट्रोवर्सी के बाद यूट्यूब पर कमबैक किया है। उन्होंने ब्लॉग में विवाद को लेकर सब कुछ बताया। वहीं अपूर्वा ने पेरिस में सबरीना कारपेंटर के कॉन्सर्ट से वायरल हुई वीडियो पर भी बात की और बहुत सी चीजें रिवील की। आइए आपको भी बताते हैं रिबेल किड ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: क्या अपूर्वा मखीजा ने की थी सुसाइड की कोशिश? रिबेल किड ने रो-रोकर बताया दर्दनाक किस्सा
ब्लॉग में बताई वीडियो की सच्चाई
अपूर्वा इंडियाज गॉट लेटेंट कॉन्ट्रोवर्सी के बाद दो महीने के लिए सोशल मीडिया से गायब हो गई थीं। इस बीच कॉन्ट्रोवर्सी के बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसमें वो पेरिस में सबरीना कारपेंटर का कॉन्सर्ट अटैंड कर रही थीं जिसमें वो किसी पर चिल्लाती नजर आ रही थीं।
कॉन्सर्ट में क्या हुआ था?
अपूर्वा ने अपने ब्लॉग में बताया कि जब वो कॉन्सर्ट में थीं तो वो अपने फ्रेंड से ‘प्लीज-प्लीज’ गाने पर वीडियो बनवा रही थीं। इस दौरान वो एक खाली जगह पर खड़ी थीं जहां पीछे कोई भी नहीं था। इसके बाद दो लड़कियों ने उन्हें कहा कि उनके कैमरे की फ्लैश लाइट आंखों पर पड़ रही है, इसे बंद कर दो और उन्हें धक्का देने लगीं। अपूर्वा ने कहा, ‘मैं किसी को परेशान कर भी नहीं रही थी लेकिन मुझे परेशान किया गया जिसके बाद मैंने अपने वीडियो में चिल्लाते हुए कहा कि मैं उन लड़कियों को थप्पड़ मार दूंगी।’
Everyone’s favourite internet feminist Apoorva Mukhija being a nuisance at Sabrina Carpenter’s france concert, this tik tok was posted by some French person
Ruining the name of the country and its people by being a complete AH 🤐🙏 pic.twitter.com/ktbIPAs2w4
— pika (@pikafortheworld) March 20, 2025
लेटेंट विवाद के बाद वायरल हुआ था वीडियो
अपूर्वा ने आगे बताया कि इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लेटेंट विवाद के तुरंत बाद ये वायरल हुआ, जिसका असर यूजर्स पर और बुरा पड़ा। रिबेल किड ने ये भी कहा कि वो शांति से कॉन्सर्ट अटैंड करने गई थीं।
यह भी पढ़ें: सलमान खान रियल लाइफ में भी ‘सिकंदर’, कई बच्चों का सपना किया पूरा; दरियादिली की हो रही तारीफ