Apoorva Mukhija Comeback On YouTube: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद सोशल मीडिया पर कमबैक किया है। उन्होंने यूट्यूब पर एक ब्लॉग शेयर किया है, जिसमें वो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में हुए अपने विवाद पर बात कर रही हैं। रिबेल किड ने इस वीडियो में पूरी कॉन्ट्रोवर्सी पर बात की। वहीं उन्होंने अपनी लाइफ के बारे में भी इस पर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे वो बचपन में ट्रॉमा झेल चुकी हैं और एक बार तो उन्होंने सुसाइड तक करने की कोशिश भी की थी। अपूर्वा ने ये किस्सा रो-रोकर अपने फैंस के साथ शेयर किया। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: Top 10 TV Actors: ‘अनुपमा’ को पछाड़ पहले नंबर पर आया ये स्टार, जानें लिस्ट में कौन-कौन?
विवाद के लिए मांगी माफी
अपूर्वा मखीजा अपने ब्लॉग में शुरुआत में ही ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के लिए माफी मांगती नजर आईं। वहीं उन्होंने ये भी शेयर किया कि मुझे आइडिया ही नहीं था कि ऐसा कुछ हो जाएगा। साथ ही उन्होंने रिवील किया कि कॉन्ट्रोवर्सी के बाद से ही मुझे रेप और एसिड अटैक की धमकियां मिलने लगी थी। अपूर्वा वीडियो में काफी इमोशनल दिखीं।
बताया बचपन का डार्क किस्सा
वहीं अपूर्वा ने अपने बचपन की लाइफ के बारे में भी डिस्कस किया। उन्होंने बताया कि वो पहले ही काफी ट्रॉमा झेल चुकी हैं। बचपन में उनका मजाक बनाया जाता था और ये कहा जाता था कि वो अपनी जिंदगी में कुछ नहीं कर सकती हैं। अपूर्वा ने यहां तक माना कि उन सबसे मैं इतना तंग हो गई थी कि मैंने एक बार सुसाइड तक करने की कोशिश की थी, जिसका निशान आज भी मेरे हाथ पर है। रिबेल किड ने ये किस्सा रोते-रोते शेयर किया।
कॉन्ट्रोवर्सी के बीच फैमिली ने दिया साथ
अपूर्वा ने आगे बताया कि मुझे बचपन में मेरे रिश्तेदार गंदे कमेंट करते थे और ये जताते थे कि मैं कभी भी अपने पैरों पर नहीं खड़ी हो पाऊंगी। मैं बचपन से ही काफी कुछ झेलती आ रही हूं। अपनी लाइफ के डार्क किस्से बताते हुए एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोने लगीं। वहीं उन्होंने बताया कि जब मेरे साथ इंडियाज गॉट लेटेंट वाली कॉन्ट्रोवर्सी हुई तो मेरी फैमिली और फ्रेंड्स ने मेरा काफी सपोर्ट किया। वो हर मुश्किल घड़ी में मेरे साथ ही रहे। मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरी लाइफ में ऐसे लोग हैं जो मेरी केयर करते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या सीक्रेट रिलेशन में अक्षय कुमार की भांजी? इस बॉलीवुड एक्टर संग हो रहे इश्क के चर्चे!