अमिताभ बच्चन ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘डॉन’ के डायरेक्टर चंद्रा बरोट के निधन पर दुख जताया है। चंद्रा बरोट का रविवार को 86 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनकी पत्नी दीपा बरोट ने बताया कि वे पिछले सात सालों से पल्मोनरी फाइब्रोसिस नाम की बीमारी से जूझ रहे थे। उनका इलाज डॉक्टर मनीष शेट्टी की देखरेख में गुरु नानक अस्पताल में चल रहा था। इससे पहले उन्हें जसलोक अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था।
अमिताभ बच्चन ने किया शोक व्यक्त
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में चंद्रा बरोट को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि वे सिर्फ एक डायरेक्टर नहीं, बल्कि पारिवारिक मित्र थे। उन्होंने लिखा कि एक और दुखद क्षण… मेरे प्रिय मित्र और ‘डॉन’ के निर्देशक चंद्रा बरोट का आज सुबह निधन हो गया। इस नुकसान को शब्दों में बयान करना मुश्किल है। हमने साथ काम किया, लेकिन वे सिर्फ निर्देशक नहीं थे, परिवार जैसे थे। मैं बस प्रार्थना कर सकता हूं।
चंद्रा बरोट ने अपने करियर की शुरुआत लंबे समय तक मनोज कुमार के सहायक निर्देशक के तौर पर की थी। फिल्म ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ की शूटिंग के दौरान ही उनकी मुलाकात अमिताभ से हुई और वहीं से उनकी दोस्ती शुरू हुई। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘डॉन’ में अमिताभ के साथ काम किया।
‘डॉन’ फिल्म के बारे में
‘डॉन’ एक जबरदस्त हिट फिल्म थी, जिसमें अमिताभ बच्चन ने एक अपराधी डॉन और उसके हमशक्ल विजय की दोहरी भूमिका निभाई थी। फिल्म में एक्शन, शानदार गाने और दमदार डायलॉग्स थे, जिसने इसे कल्ट क्लासिक बना दिया। कहानी में डॉन पुलिस से भागते-भागते मारा जाता है। पुलिस फिर एक आम आदमी विजय को उसके रूप में भेजती है, ताकि डॉन की गैंग का भंडाफोड़ किया जा सके।
आज भी यह फिल्म लोगों के दिलों में बसी है। बाद में फरहान अख्तर ने इस फिल्म को नया रूप देकर डॉन फ्रेंचाइजी शुरू की, जिसमें शाहरुख खान ने लीड रोल निभाया। अब अगली फिल्म में यह रोल रणवीर सिंह निभाने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- कौन थीं एक्ट्रेस Kalpana Kartik? जिन्होंने पति के साथ की सिर्फ 6 फिल्में, सभी रही सुपरहिट