Rahul Bhatt On Alia Bhatt: बॉलीवुड फिल्ममेकर महेश भट्ट और उनकी फैमिली काफी वक्त से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। पूजा भट्ट और आलिया भट्ट दोनों ही कई हिट फिल्में दी हैं और आलिया तो आज के समय में बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। इस बीच अब आलिया भट्ट के सौतेले भाई ने उनकी तुलना पूजा भट्ट से की है और उनको लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है, जिसके खूब चर्चे हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के वो हीरो किरदार, जिन्होंने पाकिस्तान में आतंकियों को चुन-चुन के मारा
कौन हैं राहुल भट्ट?
सबसे पहले बता दें कि महेश भट्ट ने दो शादियां की, उनकी पहली शादी से उनके दो बच्चें हैं, पूजा और राहुल। वहीं, दूसरी शादी उन्होंने एक्ट्रेस सोनी राजदान से की है और उनसे उनको दो बेटी शाहीन और आलिया हैं। हाल ही में राहुल भट्ट ने हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में एक चौंकाने वाला बयान दिया है,जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। राहुल ने पूजा के सामने आलिया को पानी कम चाय कह दिया है।
आलिया और पूजा की तुलना
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रहे राहुल भट्ट वैसे तो लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं, लेकिन हाल में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी दोनों बहनों की तुलना की। इस दौरान राहुल ने कहा, ‘मैंने पूजा को उनके स्टारडम के दौर में देखा है। वो उस वक्त की सबसे बड़ी बोल्ड एक्ट्रेस थीं, उन्होंने ही पिता महेश भट्ट की विरासत को आगे बढ़ाया है। मेरी नजर से पूजा के मुकाबले आलिया आधी भी नहीं हैं, ना टैलेंट, ना लुक्स और ना ही पर्सनैलिटी में। आलिया तो मेरी बहन पूजा के सामने पानी कम चाय जैसी लगती है।’
आलिया संग कैसा है सौतेले भाई का रिश्ता
इस दौरान राहुल भट्ट ने आलिया की तारीफ भी की और कहा कि वो अपनी इमेज और पब्लिक रिलेशन को बखूबी संभालना जानती हैं और उसमें टैलेंट है और अभी आलिया का अच्छा टाइम चल रहा है। आलिया भट्ट संग अपने रिश्ते के बारे में बोलते हुए उन्होंना बताया, ‘मेरा और आलिया के बीच ठीक-ठाक रिश्ता है और जरूरत से ज्यादा नजदीकी नहीं रखते हैं। उनका आलिया को ऐसा रिश्ता नहीं है कि वो उनको बस एक फोन करके बोल दे कि वो उनसे मिलने आ रहे हैं। राहुल ने कहा कि वो अब मां बन चुकी है और मैं रिश्तों की एक तरह की मर्यादा बनाए रखना पसंद करता हूं।’
यह भी पढ़ें: ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ को मिला नया ठिकाना? कलर्स छोड़ अब इस बड़े चैनल पर हो सकता है टेलीकास्ट!