साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ ने रिलीज के कुछ ही दिनों में हिंदी बेल्ट में भी अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। खास बात ये है कि यह फिल्म सनी देओल की ‘जाट’ और सलमान खान की ‘सिकंदर’ के बाद रिलीज हुई, फिर भी कमाई के मामले में इन दोनों फिल्मों से आगे निकल गई है। सोमवार को ‘गुड बैड अग्ली’ ने जबरदस्त उछाल दर्ज किया और 14.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसका कुल कारोबार अब 100.86 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
‘गुड बैड अग्ली’ ने मार बाजी
अजित कुमार की फिल्म को 190 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। इस फिल्म ने पहले दिन 28.5 करोड़ और दूसरे दिन 13.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। तीसरे दिन 19.75 करोड़ रुपये वहीं चौथे दिन भारी उछाल के साथ 22.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पांचवे दिन 14.56 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म की बंपर कमाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अजित कुमार का एक्शन और फिल्म की कहानी दर्शकों को थिएटर्स तक खींचने में सफल रही है। हालांकि फिल्म को अपने बजट को पार करने के लिए अभी और लंबा सफर तय करना है, लेकिन शुरुआती आंकड़े फिल्म के पक्ष में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म ने पांच दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
‘जाट’ की अभी बाकी है मंजिल
सनी देओल की देसी अंदाज से सजी फिल्म रिलीज के पांचवें दिन यानी सोमवार को भी 7.5 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया है। अब इसका कुल कलेक्शन 26.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। पहले दिन की कमाई 9.5 करोड़ और दूसरे दिन 7 करोड़ रही थी। यह उछाल फिल्म के लिए राहत की खबर जरूर है, लेकिन 100 करोड़ रुपये के बजट को देखते हुए इसे अभी लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। फिल्म नेअब तक जाट का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 47.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
‘सिकंदर’ की रफ्तार थमी, नुकसान की कगार पर
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का प्रदर्शन लगातार कमजोर होता जा रहा है। पहले दिन यानी रविवार को फिल्म ने 26 करोड़ की शानदार कमाई की। इसके बाद सोमवार 29 करोड़ रुपए कमाए। तीसरे दिन यानी मंगलवार को कमाई में फिल्म ने 19.5 करोड़ का बिजनेस किया। चौथे दिन बुधवार को यह गिरावट और बढ़ी, जहां फिल्म ने 9.75 करोड़ कमाए। पांचवें दिन गुरुवार को भी कमाई घटकर 6 करोड़ रह गई भारी गिरावट दर्ज की गई। इस तरह पहले हफ्ते में कुल मिलाकर सिकंदर ने 90.25 करोड़ की कमाई की। फिर भी यह फिल्म 5 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में नाकामयाब रही। 200 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन तो 26 करोड़ की ओपनिंग ली थी, लेकिन इसके बाद इसकी कमाई लगातार गिरती गई। दर्शकों और समीक्षकों से मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया के कारण फिल्म अब अपने बजट की भरपाई से दूर नजर आ रही है।
पांच दिनों में ही ‘जाट’ और ‘सिकंदर’ को ‘गुड बैड अग्ली’ ने छोड़ा पीछे
साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करते हुए महज 5 दिनों में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, और इस कमाई के साथ उसने सनी देओल की ‘जाट’ और सलमान खान की ‘सिकंदर’ को पीछे छोड़ दिया है। जहां ‘जाट’ का कुल कलेक्शन 47.75 करोड़ रुपये और ‘सिकंदर’ का पहले हफ्ते में 90.25 करोड़ रुपये रहा, वहीं अजित कुमार की इस एक्शन पैक्ड फिल्म ने 190 करोड़ के बजट में बनने के बावजूद 5वें दिन तक 100.86 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। जबरदस्त कंटेंट और अजित कुमार की स्टार पावर की बदौलत ‘गुड बैड अग्ली’ न सिर्फ साउथ में, बल्कि हिंदी बेल्ट में भी तेजी से दर्शकों को आकर्षित कर रही है और कमाई के मामले में ‘जाट’ और ‘सिकंदर’ से काफी आगे निकल गई है।
यह भी पढे़ं: सनी देओल की ‘जाट’ के आगे सलमान की ‘सिकंदर’ का निकला दम, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन