Border 2 Box Office Collection Day 2: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग के साथ शुरुआत की थी और अब दूसरे दिन भी इसके कलेक्शन में मजबूती देखी गई है. फिल्म को लेकर ऑडियंस का उत्साह बरकरार है और शनिवार को भी सिनेमाघरों में काफी भीड़ देखने को मिली. दो दिनों के भीतर ही फिल्म ने 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर अपनी सफलता की कहानी लिख दी है.
दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया?
‘बॉर्डर 2’ ने शनिवार यानी रिलीज के दूसरे दिन भी शानदार कलेक्शन किया है. Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन करीब 30.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हालांकि रात के शोज के बाद आंकड़ों में बदलाव हो सकता है. अगर इसमें फिल्म की पहले दिन की कमाई (30 करोड़ रुपये) जोड़ दी जाए, तो फिल्म का दो दिनों का कुल कलेक्शन 60.04 करोड़ रुपये के पार हो गया है.
फिल्म की लंबी अवधि के बावजूद पकड़
‘बॉर्डर 2’ की कुल अवधि 3 घंटे 19 मिनट है, जो कि काफी लंबी मानी जाती है. इसके बावजूद दर्शकों ने फिल्म को हाथों-हाथ लिया है. सनी देओल के साथ ही वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की मौजूदगी ने फिल्म को और भी आकर्षक बना दिया है. शनिवार की कमाई के बाद अब फिल्म का अगला पड़ाव रविवार और गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की छुट्टी है, जहां कलेक्शन में और भी बढ़त की उम्मीद है.
पहले दिन ही तोड़ डाले थे कई बड़े रिकॉर्ड
बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर कई फिल्मों को मात दी थी. जहां डंकी (29.2 करोड़ रुपये), दंगल (29.19 करोड़ रुपये), रेस 3 (29.17 करोड़ रुपये), मिशन मंगल (29.16 करोड़ रुपये) और वॉर 2 (29 करोड़ रुपये) से ज्यादा कलेक्शन किया था.