Wednesday, 18 June, 2025

---विज्ञापन---

काजोल-अजय की लाडली कब करेगी डेब्यू? मां के ट्रेलर लॉन्च पर क्या बोले पापा

फिल्म ‘मां’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस दौरान अजय देवगन और काजोल ने इस फिल्म के बारे में खुलकर बात की। इस बीच जब उनसे पूछा गया कि उनकी बेटी निसा बॉलीवुड में डेब्यू करेगी, इसका की उन्होंने जवाब दिया।

‘मां’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर काजोल और अजय देवगन ने अपनी अपकमिंग माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म को लेकर मीडिया से खुलकर बातचीत की। इस फिल्म को लेकर काजोल ने बताया कि यह उनकी पहली माइथो-हॉरर फिल्म है। किरदार की तैयारी को लेकर पूछे गए सवाल पर काजोल ने कहा, “मैं किरदार की प्रिपरेशन में ज्यादा विश्वास नहीं करती। मेरा मानना है कि एक अच्छी फिल्म तब बनती है जब पूरी टीम एकजुट होकर मेहनत करती है।” इसके साथ ही अजय ने बताया कि उनकी बेटी निसा कब बॉलीवुड में डेब्यू करेगी।

नीसा के फिल्मों में आने पर क्या बोले पापा अजय?

ट्रेलर लान्च के दौरान मीडिया ने जब अजय देवगन से उनकी बेटी नीसा देवगन के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल किया तो उन्होंने साफ कहा, “अभी नीसा का फिल्मों में कोई इंटरेस्ट नहीं है। वो अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही है।” एक्टर ने साफ कहा कि उनकी बेटी का बॉलीवुड की तरफ कुछ खास उत्साह नहीं है। वह अभी सिर्फ पढ़ाई पर अपना फोकस कर रही है। इस मौके पर अजय ने फिल्म की शूटिंग प्रोसेस और शेड्यूल के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “हमने 8 घंटे की शिफ्ट में काम किया, ताकि सबका एनर्जी लेवल बना रहे और प्रोडक्टिविटी भी प्रभावित न हो। मेरा मानना है कि लंबी शिफ्ट्स की बजाय स्मार्ट वर्क ज्यादा जरूरी है।”

अजय देवगन ने बताया-अब हॉरर को भी मिल रहा है मेन स्ट्रीम का दर्जा 

जब अजय देवगन से हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों से तुलना पर बात की गई तब उन्होंने कहा,“हमारे पास पहले से मौजूद माइथोलॉजिकल कहानियों का भंडार है। हॉलीवुड ने अपनी कहानियां खुद गढ़ी हैं, जबकि हमारे पास असली कहानियां हैं, बस जरूरत है उन्हें सही तरीके से सामने लाने की।” उन्होंने अपनी फिल्म की तुलना हाल ही में रिलीज हुई ‘शैतान’ से किए जाने पर कहा, “हर फिल्म की अपनी एक अलग पहचान होती है। दो फिल्मों की तुलना करना ठीक नहीं है। हमें उम्मीद है कि यह फिल्म भी दर्शकों को उतनी ही पसंद आएगी।”

अजय देवगन ने यह भी कहा कि एक समय था जब हॉरर फिल्मों को मेन स्ट्रीम सिनेमा का हिस्सा नहीं माना जाता था। “लोगों ने शायद कभी बड़ी स्टारकास्ट के साथ हॉरर फिल्में करने की कोशिश ही नहीं की। लेकिन अब जब अच्छे कंटेंट के साथ प्रयास हो रहे हैं, तो यह बढ़िया बदलाव रहेगा।”

यह भी पढे़ं:  कौन थे 150 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले एक्टर राजेश? जानें क्या था आखिरी काम

पहली बार हॉरर जोनर में नजर आएंगी काजोल

इसी दौरान काजोल ने भी खुलासा किया कि वह पहली बार हॉरर जोनर में नजर आएंगी। इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर उन्होंने कहा,“मैं किरदार की प्रिपरेशन में ज्यादा विश्वास नहीं करती। मेरा मानना है कि एक अच्छी फिल्म तब बनती है जब पूरी टीम एकजुट होकर मेहनत करती है।”
काजोल ने इस मौके पर यह भी बताया कि अब तक उन्हें हॉरर फिल्में ऑफर नहीं हुई थीं। “इससे पहले जो हॉरर फिल्में बनीं, उनकी स्क्रिप्ट में कुछ खास नहीं था। अब जाकर कहानी में गहराई है, इसलिए मैंने इस प्रोजेक्ट को किया। यह मेरे लिए एक नया और दिलचस्प अनुभव है।” इसी तरह से काजोल, अजय देवगन और उनकी टीम ने अपकमिंग फिल्म ‘मां’ पर खुलकर बात की। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। जहां एक ओर यह काजोल के लिए हॉरर जॉनर में नई शुरुआत है, वहीं अजय देवगन इसे भारतीय माइथोलॉजी से जोड़कर दर्शकों के सामने लाने की बात करते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक इस नए एक्सपेरिमेंट को कितना पसंद करते हैं।

यह भी पढे़ं: 5 महीने का बेटा, दोबारा प्रेग्नेंट हुईं ‘गोपी बहू’? प्रेग्नेंसी रूमर्स का देवोलीना ने बताया सच

First published on: May 29, 2025 02:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.