फिल्मी दुनिया के सारे काम स्क्रिप्ट के हिसाब से होते हैं. फिर यहां ऐसा कई बार होता है जब फिल्मी सितारों को कुछ ऐसा भी करना पड़ता है, जो वो कभी नहीं करना चाहते हैं. स्टोरी और स्क्रिप्ट की डिमांड की वजह से कलाकारों को किरदार में ढलने के लिए हर एक प्रयास करने होते हैं. कई बार एक्टर्स के उसूलों के खिलाफ भी होता है, लेकिन करना पड़ता है. कुछ ऐसा ही एक बार बॉबी देओल के साथ हुआ. सुपरस्टार धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल कभी अपने काम से समझौता नहीं करते हैं. अपने किरदार को बखूबी निभाने के लिए वो हर संभव प्रयास करते हैं. एक बार एक फिल्म के सीन को रियल बनाने के लिए बॉबी देओल को वो करना पड़ा, जो वो कभी भी नहीं करना चाहते थे.
इस फिल्म में पी सचमुच की सिगरेट
अबतक आपने बॉबी देओल की कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देखी होंगी. अपनी फिल्म एनिमल से उन्होंने सबको हैरान कर दिया था. वहीं उनकी सुपरहिट सीरीज आश्रम को बी दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. बॉबी देओल एक हेल्दी लाइफस्टाइल जीते हैं. सेट पर भी उन्होंने कभी सिगरेट को हाथ नहीं लगाया. लेकिन अपनी फिल्म ‘सोल्जर’ के लिए न चाहते हुए भी सिगरेट पीनी पड़ी थी. फिल्म में शामिल कुछ सीन्स को इतना रियल लगने के लिए एक्टर को सच में सिगरेट पीनी पड़ी थी. हालांकि पहले बॉबी ने इससे मना कर दिया था, लेकिन बाद में कहानी की जरूरत समझकर उन्होंने इसे मान लिया. सीन शूट करने के बाद बॉबी ने तुरंत पानी पीकर खुद को नॉर्मल किया. रियल लाइफ में सनी और बॉबी, दोनों भाई सिगरेट नहीं पीते.

फिल्म के बारे में
साल 1998 आई बॉबी देओल की फिल्म ‘सोल्जर’ जबरदस्त हिट साबित हुई थी. एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म में बॉबी देओल के किरदार को खूब पसंद किया गया था. बॉबी के साथ इसमें प्रीति जिंटा नजर आई थी. दोनों की जोड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.