Akshaye Khanna Upcoming Films: अक्षय कुमार फिल्म धुरंधर में विलेन बनकर सभी के दिलों में छा गए हैं. हालांकि इस फिल्म की सफलता के बाद उनके हाथ से दो मूवीज चली गई हैं. एक्टर को फिल्म दृश्यम 3 से बाहर कर दिया गया है और हाल ही में प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने कंफर्म किया है कि वह रेस 4 का हिस्सा नहीं बनेंगे. हालांकि अक्षय कुमार के पास इस वक्त कई प्रोजेक्ट्स है, जिसमें वह नजर आने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.
धुरंधर 2
अक्षय खन्ना 5 दिसंबर को रिलीज रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर में नजर आए थे. इस मूवी में उन्होंने रहमान डकैत का रोल अदा किया था. उनका किरदार लोगों के दिलों पर छा गया. साथ ही मूवी में उनका डांस भी लोगों ने काफी पसंद किया. हालांकि फिल्म में रहमान डकैत के किरदार की मौत हो जाती है. लेकिन वह धुरंधर 2 में भी नजर आने वाले हैं. हालांकि वह फ्लैशबैक सींस में दिखाई देंगे, जिनकी शूटिंग पहले ही की जा चुकी है. धुरंधर 2 सिनेमाघरों में 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी.
महाकाली
लिस्ट में दूसरी मूवी महाकाली है. जिसमें अक्षय खन्ना असुरगुरु शुक्राचार्य की भूमिका में नजर आएंगे. इस मूवी से अक्षय खन्ना तेलुगु इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करेंगे. फिल्म की रिलीज 2026 में हो सकती है. हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल डेट को लेकर अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
इक्का
अक्षय खन्ना फिल्म इक्का का भी हिस्सा बनेंगे. इस मूवी में वह सनी देओल के साथ नजर आएंगे, जो कि एक एक्शन थ्रिलर होने वाली है. फिल्म में दिया मिर्जा, तिलोत्तमा शोम और संजीदा शेख भी अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- Drishyam 3 के बाद अब Race 4 से हुई Akshaye Khanna की छुट्टी, प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने किया कंफर्म, बोले- ‘उन्हें लाने का…’