Bigg Boss 18 Double Eviction: बिग बॉस 18 जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है वैसे ही घर में नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं बीते दिनों नॉमिनेशन टास्क में भी काफी ड्रामा देखने को मिला। इस हफ्ते 7 सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। वहीं लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड भी सामने आ गए हैं। इसमें विवियन डीसेना नंबर 1 पर बना हुआ है। वहीं ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार इस हफ्ते घर में डबल एविक्शन हो सकता है। आइए आपको भी बताते हैं किन दो सदस्यों पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है?
यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra और Vivian Dsena में 5 अंतर, किसकी गेम बेहतर?
वोटिंग ट्रेंड में नंबर 1 कौन?
बिग बॉस 18 के फैन पेज लेडी खबरी के अनुसार इस हफ्ते घर से एक नहीं बल्कि दो सदस्यों का पत्ता साफ हो सकता है। इस हफ्ते विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, ईशा सिंह, कशिश कपूर और सारा अरफीन खान बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं। वोटिंग ट्रेंड के आधार पर विवियन डीसेना नंबर 1 पोजीशन पर बने हुए है, यानी वो एलिमिनेशन से पूरी तरह सुरक्षित हैं।
#BiggBoss18 voting trends
1️⃣ #VivianDsena
2️⃣ #AvinashMishra
3️⃣ #ChahatPandey
4️⃣ #RajatDalal
5️⃣ #EishaSingh
6️⃣ #KashishKapoor
7️⃣ #SaraArfeenKhan
There should be another double eviction— Lady Khabri (@KhabriBossLady) December 24, 2024
डेंजर जोन में कौन?
वोटिंग ट्रेंड की मानें तो अविनाश दूसरे नंबर पर, चाहत तीसरे नंबर पर, रजत चौथे नंबर पर और ईशा पांचवें नंबर पर बने हुए हैं। वहीं बॉटम टू में कशिश और सारा बने हुए हैं। जहां कशिश छठे नंबर पर हैं तो वहीं सारा सातवें नंबर पर हैं। मतलब वोटिंग ट्रेंड से क्लीयर हो गया है कि कशिश और सारा डेंजर जोन में हैं।
किस पर लटकी एविक्शन की तलवार?
वहीं अगर घर में डबल एविक्शन होता है तो कशिश और सारा का घर से पत्ता साफ हो सकता है। लेकिन अगर एक ही एलिमिनेशन होता है तो सारा अरफीन खान डेंजर जोन में बनीं हुई हैं। हालांकि शो में योगदान की बात की जाए तो दोनों का ही कॉन्ट्रिब्यूशन काफी कम है। वहीं ऑडियंस को इन दो कंटेस्टेंट्स का गेम भी काफी कमजोर दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में Eisha Singh की 5 कमियां, जो Top 5 की राह में बनेंगी रोड़ा