Bigg Boss 18 Chum Darang: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में चुम दरांग का अलग अवतार देख फैंस के साथ-साथ घरवालों के भी होश उड़ गए हैं। सीधी-साधी चुम अचानक से टपोरी बन खूब सुर्खियां बटोरी रही हैं। वहीं चुम ने अपने दबंग अंदाज से विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर की भी बोलती बंद कर दी। इस हफ्ते की बात की जाए तो चुम दरांग की गेम निखरती दिखाई दे रही है। उनका ये रूप ऑडियंस को भी खूब पसंद आ रहा है। आइए आपको भी बताते हैं चुम ने किस तरह ऑडियंस का दिल जीता?
चुम की टपोरी भाषा ने जीता दिल
चुम दरांग इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। बीते दिनों के एपिसोड में ऑडियंस को चुम का अलग अवतार देखने को मिला। इसमें चुम घर के सदस्यों के साथ टपोरी भाषा बोलती नजर आईं। घरवालों के साथ-साथ ऑडियंस भी हंस-हंसकर लोटपोट हो गई। सोशल मीडिया पर उनकी एक क्लिप काफी वायरल हो रही है।
#ChumDarang as Tapori Chum 🔥
Kya entertain kra h isne Bang on
Maza aagya jis tarike se chum ne sabko javab diye My God 😂😂Aag laga rkhi h Chum ne, mujhe starting m bilkul nhi laga tha ye itna aage tk aayegi #BB18 m 🙌#BiggBoss18 #KaranVeerMehra #RajatDalal #VivianDsena pic.twitter.com/mgCRUHrqd8
— Priyanshu_Rajput (@priyanshu__787) December 11, 2024
यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra के साथ टास्क में हादसा, एलिमिनेशन से बचने के लिए Bigg Boss में तांडव
शिल्पा-विवियन की बोलती बंद
शिल्पा जहां चुम को टपोरी भाषा में बोलती हैं कि क्या रे चुम क्या सोच रही है? इस पर चुम बोलती हैं कि तेरे से तो मैं मुंह ही नहीं लगूंगी, पागल औरत। इसके बाद सभी घरवाले खूब खिल-खिलाकर हंसते हैं। वहीं इसके बाद चुम विवियन को कहती हैं कि तेरा थकेला थोपड़ा देखकर मैं थक गया, चल बाजू हट। इस पर विवियन पूछते हैं कि क्या तुमने किसी मूवी में ऐसा किरदार निभाया है। इस पर चुम अपने टपोरी स्टाइल में ही बोलती हैं कि तेरे से मतलब? इस पर उनकी बोलती बंद हो जाती है।
करणवीर को भी नहीं बख्शा
वहीं एक सीन में चुम करणवीर को भी टपोरी अंदाज में डांटती नजर आती हैं। करण रूम में एंट्री करता है तो चुम कहती हैं कि ऐ चिरकुट तू यहां क्या कर रहा है, चल पतली गली से निकल ले। चुम ने अपने अंदाज से इस हफ्ते टॉप 5 में भी जगह बना ली है। वहीं सोशल मीडिया पर भी चुम ट्रेंड कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के बाद ‘मेरा बालम थानेदार’ और ‘मंगल लक्ष्मी’ के समय में बदलाव, जानें क्या होगी टाइमिंग?