Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: अविनाश ने विवियन-ईशा को दिया धोखा, दुश्मन से हाथ मिला पलटी बाजी

Bigg Boss 18 Avinash Mishra: बिग बॉस 18 में अविनाश ने विवियन और ईशा को धोखा दे दुश्मन से हाथ मिला लिया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

Bigg Boss 18 Avinash Mishra: बिग बॉस 18 में इन दिनों समीकरण बदलते दिखाई दे रहे हैं। फिनाले में जगह बनाने के लिए कंटेस्टेंट्स हाथ-पैर मार रहे हैं। एडिन और यामिनी के एविक्शन के बाद जहां रजत दलाल ने करणवीर से समीकरण बना लिए हैं तो वहीं अविनाश मिश्रा के रंग भी बदलते दिखाई दिए। अविनाश ईशा और विवियन के बिना गेम में नई रणनीति बनाते दिखे। जहां करणवीर अविनाश को एक आंख सुहाते नहीं थे तो वहीं अब वो उनके दोस्त बन गए हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

एडिन-यामिनी के जाने से घरवाले सतर्क

वीकेंड का वार में यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज घर से बेघर हो गई हैं। वहीं उनके जाने से सारा और कशिश काफी दुखी हुईं। कशिश तो ये बोलती नजर आई कि एडिन ही एक थी जिनसे मेरी ज्यादा अच्छी बात होती थी। इस पर अविनाश और करण कहते हैं कि कोई बात नहीं किसी ना किसी को तो घर से जाना ही था।

यह भी पढ़ें: फिल्म सेट पर स्पॉटबॉय, जैकी श्रॉफ ने जड़े थे 17 थप्पड़; ‘मिस्टर इंडिया’ से Bigg Boss तक

करण ने विवियन-ईशा को किया शॉक्ड

वहीं इसके बाद अविनाश कहते हैं कि सिर्फ 11 दिन बचे हैं मैं सबको बाहर कर दूंगा। इस पर करण कहते हैं कि मैं किसी को खत्म करने नहीं बल्कि खुद जीतने आया हूं। इस पर ईशा अविनाश की साइड लेती हुई कहती हैं कि ये ही प्रक्रिया है। इसके बाद करण कहते हैं कि मेरे नजरिए से देखो। तुम सभी देखते रह जाना और मैं ट्रॉफी घर ले जाऊंगा। इस पर विवियन और ईशा चौंक जाते हैं।

करण के साथ क्यों हैं अविनाश?

वहीं विवियन और ईशा ये बात अविनाश के साथ डिस्कस करते हैं। विवियन अविनाश को कहते हैं कि मुझे लगता है मेहरा अब तुम्हारे साथ लड़ाई शुरू करने वाला है, उसे ऐसा नहीं करने देना। इस पर अविनाश कहते हैं कि अभी वो अपने दिमाग से खेल रहा है और मेरे लिए उसे पकड़ना जरूरी है, इसलिए मैं काफी दिनों से मेहरा से शांति से बात कर रहा हूं और उसके करीब रहता हूं। इस पर विवियन और ईशा शॉक्ड हो जाते हैं क्योंकि अविनाश अकेले खेल रहे हैं अब वो विवियन और ईशा से भी अपने प्लान शेयर नहीं कर रहे।

यह भी पढ़ें: बेघर होते ही Digvijay Rathi का बड़ा ऐलान, सोशल मीडिया से मिटाई बिग बॉस 18 की यादें

First published on: Dec 23, 2024 05:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.