Wednesday, 4 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: अविनाश हुए एक्सपोज, अनुराग कश्यप के सामने शिल्पा-विवियन का छलका दर्द

Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में अविनाश मिश्रा एक्सपोज हो गए हैं। वहीं फिल्म मेकर अनुराग कश्यप के सामने शिल्पा और विवियन का दर्द छलका उठा। आइए आपको बताते हैं अपकमिंग एपिसोड में क्या कुछ देखने को मिलेगा?

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस में इन दिनों अलग तांडव देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में घर में टाइम गॉड टास्क को लेकर घमासान देखने को मिला। टास्क के दौरान रजत दलाल और दिग्विजय राठी में बहसबाजी देखने को मिली। वहीं रजत दलाल टास्क जीतकर नए टाइम गॉड बन गए हैं। वहीं मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो जारी किया है। इसमें घर में जाकर कुछ बड़ी हस्तियां घरवालों से सवाल-जवाब करेंगी। प्रोमो में जहां एक तरफ फिल्म मेकर अनुराग कश्यप के सामने विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर का दर्द छलकता दिखाई दिया। वहीं अविनाश मिश्रा भी एक्सपोज होते दिखाई दिए। आइए आपको बताते हैं अपकमिंग एपिसोड में क्या कुछ होने वाला है?

श्वेता सिंह ने खोली अविनाश की पोल

अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस के घर में जाने-माने फिल्म मेकर से लेकर न्यूज एंकर तक शिरकत करेंगे। वहीं इनके तीखे सवालों से घरवाले बच नहीं पाएंगे। नए प्रोमो में न्यूज एंकर श्वेता सिंह अविनाश को एक्सपोज करती हुई दिखाई दीं। श्वेता अविनाश से घर में ईशा के साथ उनके रिलेशन के बारे में पूछती हैं। श्वेता पूछती हैं, ‘मिश्रा जी और सिंह साहब के बीच क्या चल रहा है?’ इस पर अविनाश कहते हैं कि वह मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं। श्वेता आगे कहती हैं, ‘सिर्फ दोस्त हैं? ऐसा कुछ नहीं है जो लोगों को कंफ्यूज कर रहा है?’ वहीं अविनाश भी कहते हैं कि मैं उन्हें दोस्त की तरह ही पसंद करता हूं।

रिलेशनशिप पर क्या बोले अविनाश?

वहीं श्वेता अविनाश से अगला सवाल उनके बाहर के रिलेशनशिप स्टेट्स पर पूछती हैं। श्वेता कहती हैं, ‘आपकी बाहर गर्लफ्रेंड नहीं हैं, क्या सिंगल हैं आप?’ अविनाश कहते हैं कि जी हां मैं सिंगल हूं, मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है। इस पर श्वेता कहती हैं, ‘सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ आपका बहुत चल रहा है। आप कह रहे हैं कि कोई सच्चाई नहीं है इसमें, लेकिन ये बाहर बहुत जोर-शोर से चल रहा है।’

यह भी पढ़ें: Mohammed Rafi 100th Birthday: भिंडी बाजार से हिंदी सिनेमा तक का सफर, 13 की उम्र में दी थी पहली परफॉर्मेंस

शिल्पा ने बहन को किया याद

दूसरी ओर अनुराग कश्यप शिल्पा से सवाल-जवाब करते हैं। अनुराग कहते हैं कि घरवाले आपको डिप्लोमेटिक कहते हैं आपको क्या लगता है? इस पर शिल्पा कहती हैं कि वह घरवाले मेरे अपने हैं। साथ ही शिल्पा का ब्रेकडाउन हो जाता है और वह अनुराग के सामने रो पड़ती हैं। शिल्पा कहती हैं कि शो में आने से पहले उनकी बहन नम्रता शिरोडकर से उनका झगड़ा हो गया था और वह उन्हें मिस कर रही हैं।

विवियन का छलका दर्द

वहीं प्रोमो में अनुराग विवियन से पूछते हैं कि आपको कभी ये ख्याल आया है कि मेरी फैमिली मेरे बारे में क्या सोच रही होगी? इस पर विवियन भी अपना दर्द नहीं रोक पाते। विवियन कहते हैं कि मेरी लाइफ में मोस्टली लोगों ने मुझे मिस जज किया है। लोगों की सोच मेरे बारे में ये ही होती है कि ये तो आदमी ही गलत है। वहीं अनुराग पूछते हैं कि अंदर आने के बाद जीतने का मन करता है या नहीं? इस पर विवियन बेहद रोचक जवाब देते हैं। विवियन कहते हैं कि लाडला होकर भी अगर मैं नहीं जीता तो मतलब वही बात हो गई मुझे असाइनमेंट समझ नहीं आया तो किसे आएगा।

यह भी पढ़ें: AR Rahman ने जब ‘गुजारिश’ के लिए Sonu Nigam से मांगी थी माफी, दिलचस्प है ये किस्सा

First published on: Dec 04, 2024 07:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.