Mridul Tiwari In Bigg Boss: फेमस यूट्यूबर मृदुल तिवारी अपने वीडियो और व्लॉग से फैंस को हमेशा एंटरटेन करते रहते हैं। अब वह बिग बॉस 19 के घर में नजर आ रहे हैं। वैसे तो ऑडियंस ने अपना ढेर सारा प्यार और सपोर्ट लुटाकर मृदुल को बिग बॉस के घर के अंदर पहुंचाया था। वहीं यूट्यूबर भी शो में अपने मजेदार गेम से ऑडियंस और होस्ट सलमान खान का दिल जीत रहे हैं। दरअसल, घर के अंदर नतालिया के साथ उनकी केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
इस सीजन के सबसे अमीर कंटेस्टेंट हैं यूट्यूबर?
मृदुल तिवारी ने 17 साल की उम्र में पहला कैमरा खरीदा था। उसके बाद से उन्होंने यूट्यूब पर एंट्री की और फैंस के बीच पॉपुलैरिटी हासिल करनी शुरू कर दी। उनके चैनल पर 19.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। इंस्टाग्राम पर भी उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। यहां उनके 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मृदुल तिवारी की टोटल नेट वर्थ 61 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है। कुछ रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि वह बिग बॉस 19 में कथित तौर पर सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले कंटेस्टेंट हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: पहले हफ्ते में कौन हो सकता है बेघर? नॉमिनेट होकर भी नहीं दिखाया स्ट्रॉन्ग गेम