Who is Tina Rijhwani?: बॉलीवुड के गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक पर इस समय सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री की सीक्रेट इंगेजमेंट की खबरें में छाई हुई हैं. अयान अग्निहोत्री के सीक्रेट इंगेजमेंट की तस्वीरें इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं. इस साथ ही खान खानदान की होने वाली बहू टीना रिजवानी की भी खूब चर्चा हो रही है. चलिए आपको बताते हैं कि सलमान खान की होने वाली बहू टीना रिजवानी आखिर कौन हैं.
बता दें कि टीना रिजवानी मुंबई की ही रहने वाली हैं; वो बिजनेस मैनेजमेंट और मार्केटिंग की फील्ड में काम करती हैं. खास बात यह है कि लव बर्ड्स टीना और अयान साथ काम करते हैं. दरअसल, साल 2022 में अयान ने ब्लू एडवाइजरी के नाम से एक बिजनेस मैनेजमेंट कंपनी की शुरुआत की थी. साल 2024 में टीना ने इस कंपनी को जॉइन किया. इसके बाद एक साथ काम करते हुए दोनों को प्यार हो गया. टीना भी इसी कंपनी में हेड ऑफ कम्युनिकेशन के पोस्ट पर काम कर रही हैं. टीना 10 सालों से इस फील्ड से भी जुड़ी हुई हैं. उन्होंने अब तक के करियर में कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ काम किया है. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…