Who is Rama Raju Mantena: इस समय बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना बेटी नेत्रा की शादी काफी चर्चा में हैं. राजस्थान के उदयपुर में 21 से 24 नवंबर तक चलने वाली इस रॉयल वेडिंग ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस शादी में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सितारों का जमावड़ा लगा हुआ था. जिसमें डोनल्ड ट्रंप, जूनियर, जस्टिन बीबर, जेनिफर लोपेज, शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह और माधुरी दीक्षित जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं. इससे यह साल 2025 की सबसे महंगी और हाई-प्रोफाइल वेडिंग में से एक बन गई. इसी के साथ दुल्हन नेत्रा मंटेना और उनके पिता, अरबपति बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना, की भी खूब चर्चा हो रही है. हर कोई जानना चाहता है कि रामा राजू मंटेना कौन हैं?
बता दें कि रामा राजू मंटेना अमेरिका के जानेमाने इंडियन अमेरिकन बिजनेसमैन हैं. वह पत्नी पद्मजा मंटेना और बेटी नेत्रा मंटेना के साथ फ्लोरिडा में रहते हैं. राजू मंटेना इंटेग्रा कनेक्ट नाम की हेल्थ केयर टेक कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन हैं. उनकी नेटवर्थ 1.5 बिलियन डॉलर है. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…