Akshaye Khanna Stepbrother Sakshi Khanna: बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों फिल्म ‘धुरंधर’ में अपने शानदार परफॉर्मेंस के लिए चारों तरफ से वाहवाही और तारीफें बटोर रहे हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि ‘धुरंधर’ के रहमान डकैत ने अक्षय खन्ना को वो पॉपुलैरिटी दी है, जिसके वो हकदार थे. खबरों से लेकर मीडिया तक अक्षय खन्ना के काम की तारीफ हो रही है. इसी के साथ उनकी पर्सनल लाइफ के कई किस्से भी खूब चर्चा में बने हुए हैं. ऐसा ही एक किस्सा अक्षय के सौतेले भाई साक्षी खन्ना से भी जुड़ा है.
बता दें कि साक्षी खन्ना दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना और उनकी दूसरी पत्नी कविता खन्ना के सबसे छोटे बेटे हैं. स्टार किड होने के बाद भी साक्षी खन्ना ने फिल्मों में असिस्टेंट के रूप में काम किया. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने संजय लीला भंसाली की ‘बाजीराव मस्तानी’ और मिलन लूथरिया की ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा’ जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है. लेकिन इन दिनों उन्होंने आध्यात्मिकता की ओर रुख किया है. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…