TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

चट प्यार और पट शादी के बंधन में बंधे TV के ये सेलेब्स, फिर चंद सालों में टूटा रिश्ता

TV Celebs: टीवी के ऐसे कई सेलेब्स हैं जिन्हें कुछ ही वक्त में प्यार हुआ और उन्होंने शादी रचा ली। हालांकि उनका रिश्ता लंबे समय तक सांस न ले सका और ये सेलेब्स शादी से बाहर निकल आए।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Aug 28, 2025 21:04
Share :
Photo Credit- Social Media

TV Celebs Who Got Divorce Soon: टीवी के ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिन्हें सेट पर अपने को-एक्टर से प्यार हुआ। कुछ साल डेटिंग करने के बाद उन्होंने बिना देरी किए अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया। हालांकि सात जन्मों के बंधन में बंधे ये सेलेब्स कुछ साल भी साथ में नहीं बिता सके। नतीजा ये हुआ कि उनका तलाक हो गया। हम आपको इस वीडियो के जरिए टीवी के ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने चट प्यार में पड़कर शादी तो कर ली लेकिन अपने रिश्ते को निभा नहीं सके और अलग हो गए।

चंद सालों में टूट गई शादी

टीवी के पॉपुलर एक्टर और बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर ने अपनी को-एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से शादी रचाई थी लेकिन उनका रिश्ता लंबा टिक नहीं पाया और दोनों अलग हो गए। इसके अलावा सारा खान और अली मर्चेंट की शादी दो महीने भी नहीं चल पाई। दिलजीत कौर-शालीन भनोट, वाहबिज दोराबजी-विवियन डीसेना, रश्मि देसाई-नंदीश संधू समेत कई सेलेब्स इस लिस्ट में हैं। इस वक्त ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के तलाक के रूमर्स सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: गौरव खन्ना-आकांक्षा के अलावा ये TV कपल्स भी बेबी प्लानिंग से कोंसो दूर, शादी को हुए कई साल

First published on: Aug 28, 2025 09:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.