Sunny Deol: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र इस समय अपनी तबीयत की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं. बीते दिन ही एक्टर को मुंबई के कैंडी ब्रीच अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. धर्मेंद्र करीब 10 दिन से इस अस्पताल में भर्ती थे, खबर थी कि उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिसकी वजह से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर उनके निधन की अफवाह उड़ने लगी, जिसे देओल परिवार ने तुरंत खारिज कर दिया था. वहीं, सनी देओल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर पैप्स पर गुस्सा करते और चिल्लाते नजर आए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सनी देओल घर से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. यहां उन्होंने सामने खड़े पैप्स को देखा तो आग बबूला हो गए और चिल्लाते हुए कहा, ‘आप लोगों को शर्म आनी चाहिए. आपके घर में भी मां-बाप हैं.’ अधिक जानकारी के लिए E24 का यह वीडियो देखें…