Shilpa Shinde: टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे टीवी पर अपने कमबैक के साथ ही सुर्खियों में छाई हुई हैं. 10 साल बाद अंगूरी भाभी बनकर सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में धमाकेदार एंट्री लेने वाली शिल्पा शिंदे के लिए अब एक-एक दिन काटना मुश्किल हो रहा है. मालूम हो कि छोटे पर्दे पर वापसी से पहले शिल्पा महाराष्ट्र के कर्जत में एक सिंपल लाइफ जी रही थी. इसलिए, अब जब वो ‘भाभी जी घर पर हैं’ की शूटिंग के लिए मुंबई आई हैं, तो उन्हें कई चैलेंजेस फेस करने पड़ रहे हैं.
इस समय शिल्पा शिंदे की सबसे बड़ी मुसीबत मुंबई में बिना घर के गुजारा करना है. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे वह शहर की जिंदगी में एडजस्ट करने की कोशिश कर रही हैं. शिल्पा ने बताया कि उनकी मुंबई में फिलहाल कोई प्रॉपर्टी नहीं है और वह शहर में किराए के घर पर या फिर होटल में रहने को मजबूर हैं. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…