Sharmila Tagore Birthday Celebration: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर 81 साल की हो गई है. 8 दिसंबर को उन्होंने अपना 81वां जन्मदिन अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया. अब सोशल मीडिया पर उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है. इस बर्थडे सेलिब्रेशन में सैफ से लेकर सारा तक पूरी फैमिली शामिल थी. सारा अली खान ने अपनी दादी के इस जन्मदिन जश्न की कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. पहली तस्वीर में शर्मिला अपने बर्थडे केक के साथ कैमरे में पोज देती हुई नजर आ रही हैं. वहीं, बाकी की तस्वीरों में पूरा पटौदी खानदान एक साथ कैमरे में पोज देता हुआ नजर आ रहा है.
हैरान करने वाली बात ये है कि इस बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों में पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर और उनके दोनों बेटे जेह और तैमूर कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें बनाते और दावे करते हुए नजर आ रहे हैं. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…