Rakhi Sawant on Dharmendra’s Death: बॉलीवुड के एक्टर धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे, उनका 24 नवंबर को निधन हो गया. एक तरफ जहां पूरा बॉलीवुड और फैंस धर्मेंद्र के जाने का दुख मना रहे थे. वहीं, बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने धर्मेंद्र के देओल परिवार पर अपना गुस्सा निकाला है. दरअसल, 25 नवंबर को राखी सावंत का जन्मदिन था, राखी ने धर्मेंद्र के निधन की खबर सुनकर अपने बर्थडे पार्टी का प्लान कैंसिल कर दिया और इंतजार करती रही कि अंतिम संस्कार के बारे में जानकारी आएगी. जिसके बाद वह धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने जाएंगी और उनके अंतिम दर्शन करेंगी.
इसके बाद राखी ने 26 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाया, जिसमें अपने दोस्तों, कलीग्स के साथ-साथ मीडिया को भी इनवाइट किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राखी ने कहा, ‘धर्मेंद्र सर का निधन 2 दिन पहले ही हो गया था यानी कि 22 नवंबर को और परिवार ने जानकारी सभी से छुपा कर रखी. उन्होंने 24 नवंबर को गुपचुप तरीके से उनका अंतिम संस्कार कर दिया. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…