Nupur Sanon Wedding Rumours: ‘तेरे इश्क में’ फेम एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नुपूर मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी करने वाली हैं. खबरें तो ये भी हैं कि दोनों काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब दोनों साल 2026 में शादी भी करने जा रहे हैं. हालांकि अभी तक कपल ने इन खबरों पर कोई बयान जारी नहीं किया है. लेकिन सोशल मीडिया पर नुपूर और स्टेबिन के फैंस इस खबर से काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
स्टेबिन बेन की बात करें तो स्टेबिन बॉलीवुड के मशहूर सिंगर हैं. मध्य प्रदेश के भोपाल में रहने वाले स्टेबिन सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं. स्कूल में स्टेज शो करने के बाद स्टेबिन का इंटरेस्ट सिंगिंग में बढ़ा और स्टेबिन भोपाल से सीधा मुंबई आ गए. स्टेबिन ने इसके बाद ‘मेरा दिल भी कितना पागल है’ कवर सॉन्ग रिकॉर्ड किया और ये गाना रातों रात वायरल हो गया. इसी गाने ने स्टेबिन को फेमस कर दिया. बॉलीवुड में स्टेबिन अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, टाइगर श्रॉफ, शाहिद कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सिंगर्स को अपनी आवाज दे चुके हैं. स्टेबिन के हिट गानों में ‘रुला के गया इश्क तेरा’, ‘बारिश बन जाना’, ‘थोड़ा-थोड़ा प्यार’ और ‘बरसात आ गई’ जैसे कई गाने शामिल हैं.